फेसबुक में अपना नाम कैसे बदलें | how to change name in facebook

हैलो दोस्तों आप भी अपने Facebook पर अपने Nickname को बदलना चाहते है. मगर आपको नहीं पता की ‘How to Change Facebook Nickname’ या ‘Facebook par Nickname ko Change Kaise Kare’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है की कैसे आप facebook पर अपना nickname change कर सकते है, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

फेसबुक में अपना नाम कैसे बदलें | how to change name in facebook

Facebook तो आप सभी यूज करते है लेकिन कुछ यूजर्स के दो नाम होते है बाहर उन्हे कुछ और नाम से जाना जाता है और गावं मे किसी और नाम से, तो ऐसे मे आप जब Facebook Id बनाते है तो आप वह सोचने लगते है की क्या नाम डालु, तो यदि आपके सामने भी यही समस्या है तो आज आपको इसका सोल्यूशंस मिल जाएगा. अब आप अपने Facebook पर अपने दोनों नाम डाल सकते है एक रियल नेम करके और दूसरा Nickname करके. तो यदि आप भी जानना चाहते है की ‘फेसबुक में नाम कैसे बदलें | how to change name in facebook तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, आइए जानते है।

फेसबुक में नाम चेंज करने के लिए आप मोबाइल या कंप्यूटर किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रखें, नाम चेंज करते या डालते वक्त अगर आप अपने असली नाम की जगह कोई फैंसी वर्ड या कोई जाना पहचाना वर्ड यूज़ करते हैं तो फेसबुक इसे समझ लेता है और अपना सही नाम लिखने को बोलता है. फेसबुक पर नाम चेंज करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

फॉलो करने होंगे.

1. सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें.

फेसबुक पर अपना नाम कैसे चेंज करें













2. इसके बाद ऊपर की तरफ थ्री लाइन मेनू खोजें और उस पर टैप करें.

Facebook New Name in Hindi







 






3. अब थोडा स्क्रॉल करें, नीचे की तरफ एक आप्शन Settings & privacy पर फिर Settings पर क्लिक करें.

Facebook Par Apna Naam Kaise Badle













4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे सबसे पहला आप्शन Name and contact information पर क्लिक करें.

Facebook Par Naam Kaise Change Kiya Jata Hai













5. अब जो नया पेज खुलेगा उसमे आपकी सभी जानकारियाँ होंगी. यहाँ पर सबसे ऊपर जो Name का आप्शन है उस पर टैप करें.

Fb Name Change Kaise Kare











6. इसके बाद आपके फेसबुक अकाउंट का नाम चेंज करने के लिए पेज खुलेगा. मान लीजिये आपका नाम Harsh Lahre है, तो First Name में आपको Harsh लिखना है और Last Name में Lahre लिखना है. बीच में Kumar, Singh आदि डालना चाहते हैं तो उसे Middle Name में लिखें, अन्यथा उसे छोड़ दें. इसके बाद Review Change आप्शन पर टैप करें.


Facebook पर Name कैसे Change करें










7. इसके बाद पहले अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डालें फिर Save changes आप्शन पर टैप करें, अन्य सेटिंग को न छेड़ें.

Facebook Par Naam Kaise Badle










8. इसके बाद आपका फेसबुक नाम चेंज हो जायेगा. अगर उसे फिर से चेंज करना है तो 60 दिन का इंतज़ार करना पड़ेगा.

फेसबुक में Nickname कैसे ऐड करें ?

अपने फेसबुक अकाउंट में Nickname ऐड करना काफी अच्छा होता है. इससे आपके जान पहचान वाले, दोस्त और परिवार के सदस्य आपकी प्रोफाइल को पहचान पायेंगे. वैसे आजकल सबको अपना Nickname बताने का जो ट्रेंड है वो वाकई में Cool है.

फेसबुक में अपना Nickname ऐड करने के लिए ऊपर बताये गए 7वें पॉइंट के नीचे वाली इमेज में देखें. Other Names में निकनेम डालने का आप्शन है. जब आप उस आप्शन पर टैप करेंगे तो आपके सामने यह पेज ओपन होगा.

फेसबुक पर नाम कैसे चेंज करें










यहाँ पर अपना Nickname डाल कर Save पर टैप करना होगा. और आपका निकनेम ऐड हो जायेगा. अगर आप अपने Nickname को प्रोफाइल के ठीक ऊपर दिखाना चाहते हैं तो Show at top of profile को इनेबल कर दें.

फेसबुक पर स्टाइलिश नाम कैसे लिखें

अगर आप फेसबुक पर अपना नाम स्टाइलिश और बेहतर डिजाईन में लिखना चाहते हैं तो यह काम सिर्फ फॉण्ट चेंजर वेबसाइट से ही हो सकता है. हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताते हैं जिससे फॉण्ट को चेंज करना काफी आसान है. साथ ही उससे 1000 से भी ज्यादा अलग-अलग डिजाईन के फॉण्ट बनाये जा सकते हैं.

सबसे पहले गूगल.कॉम पर जाएँ या गूगल ऐप खोलें और उसमे Fancy Text DuroL लिखें और सर्च करें.

पहले रिजल्ट पर क्लिक करें. उसके बाद बॉक्स में कुछ भी लिखें और नीचे फॉण्ट सेलेक्ट कर के कॉपी कर लें. उसके बाद फेसबुक में पेस्ट कर दें.

यह भी पढ़ें: Paypal Account Kaise Banaye

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

जियो फोन में फेसबुक पर नाम कैसे बदलें?

Ans: जिओ फोन में फेसबुक पर नाम बदलने के लिए भी आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स ही फॉलो करने होते हैं. सभी प्रकार के ब्राउज़र और मोबाइल में वही आप्शन मिलते हैं जो हमने इस लेख में बताये हैं.

फेसबुक पर अपना नाम कितनी बार बदल सकता हूं?

Ans: आप जितनी बार चाहें उतनी बार अपने फेसबुक अकाउंट का नाम बदल सकते हैं. बशर्ते आपको एक बार बदलने के बाद 60 दिन का इंतज़ार करना होगा. उससे पहले आप नाम में कोई चेंज नहीं कर पायेंगे.

हमने आपको Facebook पर नाम चेंज करने और निकनेम डालने के लिए पर्याप्त जानकारी दे दी है. साथ ही स्टाइलिश नाम लिखने के लिए भी तरीका बता दिया है. हमें उम्मीद है कि आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आपने फेसबुक पर नाम चेंज कर लिया होगा.

इन्हें भी पढ़ें:

आज आपने क्या सीखा

फेसबुक में अपना नाम कैसे बदलें | how to change name in facebook 

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख जजरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढ़ने वाले को इस  विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़तीयदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि FacebookWhatsaapInstagram, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।


Download करें Android Apps
और इंस्टॉल कीजिए अपने Smart Phone में
Hindi Hi-Tech Gyan
पायें नये- नये जानकारी तुरंत
अभी डाउनलोड करें

App2Hub एक Apps Store है। जिसमे आप को लगभग सभी एप्स मिल सकते हैं। कुछ Paid Apps है जो की आप को बिल्कुल Free में पा सकते हैं। 
अभी Visit करें हमारी Website को
यहां पर Click करें 👇


C.E.O / Manager 
Seraaz ALi Officials 

नमस्कार दोस्तों,  मेरा नाम सेराज अली है और इस Hindi Hi Tech Gyan का संस्थापक हूँ. मुझे Bloging, SEODigital Marketing  जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! इस Blog पर Tech Gyan, Internet, Android Tips, Apps Tips, Special Trick, Google Tips, Youtube Tips, Social Media Tips, Make Money Online से जुड़े लेख साझा करते है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद
www.hindihitechgyan.blogspot.com

 होम पेज पर जानें के लिऐ यहां क्लिक करें
Go to Home Page On Site


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने