QR Code क्या होता है
दोस्तों QR code का full form “Quick Response Code” है। यह देखने मे Square Barcode के जैसे ही दिखाई देता है इसे सबसे पहले Japan ने develop किया था। इस code को बहुत ही शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है और इसमे ज्यादा information को भी स्टोर किया जा सकत है।
QR code को आप दूसरे शब्दों मे ऐसे भी समझ सकते है ये Machine Readable labels होते है जिसे Computer बड़ी आसानी से समझ सकता है किसी text के समझने के मुकाबले।
QR क्यूँ इस्तेमाल किया जाता है ?
आपके मन मे कभी न कभी एक सवाल जरूर आया होगा इस अजीब से कोड को देखकर आखिर ये है क्या और इसका इस्तेमाल क्या है यदि हाँ तो हम आपको इसके बारे मे थोड़ी जानकारी देने जा रहे है। अक्षर यह QR code Advertisement, Billboards या किसी Product के ऊपर जरूर देखा होगा और जैसे की अब आपको यह किसी शॉप पर भी एक google pay, phone pay या अन्य Net banking से related QR code जरूर देखने को मिल जाता है।
इस code के पीछे कुछ URL embedded होता है जिसे यदि हम अपने स्मार्टफोन से स्कैन करे तो हमे पता चलेगा अन्यथा की स्थिति मे यह छिपा रहता है। जैसे ही हम इस कोड को स्कैन करते है तो किसी वेबसाईट या आपकी कोई शॉप की जगह मतलब की आप इस QR कोड को बहुत से मामलों मे यूज कर सकते है।
मोबाईल से QR Code कैसे बनाए ?
यदि आप अपना खुद का एक QR code अपने मोबाईल से बनाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक Application को download करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
इस Application से आप 17 तरह के QR code बना सकते है जैसेकी- CLIPBOARD, URL, WI-FI, FACEBOOK, YOUTUBE, TEXT, MY CARD, CONTACT, TEL, EMAIL, SMS, PAYPAL, INSTAGRAM, CALENDER EVENT, SPOTIFY, PRODUCT, GEO.
अपने youtube चैनल का QR code कैसे बनाए?
यदि आपका एक अपना YouTube चैनल है और आप अपने चैनल का QR code बनाना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले इस App को download और install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- QR code क्रीऐट करने के लिए Create पर क्लिक करे।
4- अब आपके सामने 17 ऑप्शन आते है जिनके आप इस app से QR code बना सकते है।
5- Youtube के लिए Youtube पर क्लिक करे।
6- यहाँ पर आपको 3 ऑप्शन मिलते है जैसकी- URL, Video ID, Channel ID.
7- आप इन 3 तरीकों से Youtube का QR code बना सकते है।
8- यदि आप URL से चाहते है तो अपने चैनल का URL सबमिट करे।
9- इसके बाद ऊपर दिए गए राइट साइड Create पर क्लिक करे।
10- अब आप देख सकते है की आपके चैनल का QR कोड बन चुका है।
11- अब जब भी आप इस QR code को Scann करते है तो आपका Youtube चैनल ओपन होगा।
ऐसे बना सकते है फोन से ही QR code ?
इन्हें भी पढ़ें:
- Mobile को LED TV से कैसे कनेक्ट करें
- Internet डाटा जल्दी खत्म हो जाता है क्या करें
- मोबाइल को सीसीटीवी कैमरा कैसे बनाएं आईये जाने
- Free वाला Hotstar कैसे डाउनलोड करें
- न्यू मूवीज कैसे डाउनलोड करें
QR Code क्या होता है, QR Code को मोबाईल से कैसे बनाए ?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख जजरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढ़ने वाले को इस विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़तीयदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsaap, Instagram, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।