नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे की यदि आपके पास कोई ऐसी PDF file है जिसको ओपन करने के लिए आपको हर बार पासवर्ड डालना पड़ता है और आप इस बड़ी समस्या से बहुत ही ज्यादा परेशान हो रहे है तो कोई बात नहीं, हम आपको इस पोस्ट मे ऐसी एक तकनीक बताने वाले है जिससे आपकी उस pdf file से password हमेशा-हमेशा के लिए हट जाएगा और फिर आप उस pdf file को बड़ी ही आसानी से access कर सकेंगे. तो यह कैसे हो जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
PDF फाईल को Unlock कैसे करें | How To Unlock PDF File | पुरी जानकारी हिन्दी में
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है PDF फाईल को Unlock कैसे करें | How To Unlock PDF File या Pdf file se password kaise hataye? तो ऐसा यदि आप अपने फोन से करना चाहते है तो उसका एक बहुत ही सरल तरीका है और वह है एक वेबसाईट, इस वेबसाईट से आप किसी भी पीडीएफ़ फाइल से उसपर लगे पासवर्ड को बड़ी ही आसानी से हटा सकते है. इस वेबसाईट के निचे दिए PDF UNLOCK बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से वेबसाईट पर जा सकते है. अब इस वेबसाईट को कैसे यूज करना है और कैसे आप pdf se password हटा सकेंगे, जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
ऐसे हटाए किसी भी PDF file से उसके password को ?
1- सबसे पहले आपको अपने फोन के Google Search में जाना है और टाईप करें i love pdf Unlock . लिख कर सर्च करे।
2- पहले वाले Option पर क्लिक करें।
3- Select PDF File पर क्लिक करे।
4- PDF File पर क्लिक करे।
5- PDF File पर क्लिक करेते ही कुछ सेकेंड प्रोसेसिंग होगा, उसके बाद Unlock PDF पर Click करें।
6- Unlock PDF पर क्लिक करेते ही कुछ सेकेंड प्रोसेसिंग होगा, उसके बाद आप को अपना PDF का Password डालने होंगे, Password डालने के बाद Send Option पर क्लिक करें।
7- SEND बटन पर क्लिक करेते ही कुछ सेकेंड प्रोसेसिंग होगा, उसके बाद आप का अपना PDF FILE UNLOCK हो जायेगा।
8- फाइनली अब आप का PDF File हमेशा के लिए Unlock हो चुका है, अब इसे Download Unlocked PDFs पर क्लिक करके बड़े आसानी से Download कर सकते हैं, अब आप कभी भी अपने PDF File को खोलेंगे तो Password नही मांगेगा वाला है।
अपने PDF File को अनलॉक करने के लिए इस Button पर Click करें।