FRP Lock कैसे तोड़े | FRP Bypass करने का आसान तरीका | How to bypass frp samsung

नमस्कार दोस्तों हमने आपको पहले के पोस्ट में सिखाया था की किसी भी फ़ोन का Pattern Lock कैसे तोड़े लेकिन Lock तोड़ने के बाद फ़ोन में FRP Lock जैसी समस्या आने लगी है वैसे देखा जाये तो FRP Lock आपके फ़ोन में लगना बहुत अच्छी सुविधा है इससे आपका फ़ोन सुरक्षित रहता है

इस सुविधा की शुरुआत Google की तरफ से किया गया है FRP Lock के लिए Google Account की जरूरत होती है लेकिन फिर भी कुछ लोग अपना Gmail Password भूल जाते है जिसके बाद FRP Lock Unlock नहीं हो पता है इसकी सबसे ज्यादा समस्या Samsung के फ़ोन में आती है

FRP Lock कैसे तोड़े | FRP Bypass करने का आसान तरीका | How to bypass frp samsung

बहुत से लोगों का यही सवाल है की Samsung के फ़ोन में FRP Bypass कैसे करें तो आज के इस आर्टिकल को पढने के बाद आप जान जायेंगे की किसी भी फ़ोन का FRP Bypass कैसे किया जाता है

Xxxx

FRP Bypass का जो System है वह Users के लिए बहुत फायेदेमंद है क्योंकि इसका असल मक्क्साद है की Users का डाटा Safe रहे

अगर आप चाहते हैं की आप अपने फ़ोन का FRP Lock कैसे तोड़े तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि इसमें हमने FRP Lock कैसे तोड़े की विस्तार से जानकारी दी है

FRP Bypass क्या है ?

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं की आखिरकार FRP Bypass क्या होता है FRP का पूरा नाम “Factory Reset Protection” है जो मोबाइल में Google Account की मदद से लगाया जाता है और आपके फ़ोन में FRP Lock उस समय Activate होता है जब आप अपने फ़ोन को Hard Reset करने के बाद Reboot करते हैं

जब आपका फ़ोन Reboot होता है उसके बाद आपके फ़ोन में Automatic FRP Lock Activate हो जाता है और यह FRP Lock तब तक Bypass अर्थात तब तक नहीं हटता है जब तक आप सही Google Account से Login नहीं करते क्योंकि आपको पहले ही बताया है की FRP Lock Google Account से ही लगाया जाता है

इस लिए आप जब तक आप उस Gmail का नाम और Password को Enter नहीं करते हैं जिससे आपका Google Account बना है तब तक आपका FRP Lock नहीं हटता

अब आप सोचते होगे की मोबाइल में FRP Lock क्यों लगाया गया है इसको लगाने का एक ही कारण है की आपके फ़ोन को Secure मतलब की सुरक्षित रखना जिससे की अगर आपका फ़ोन गुम हो जाता है तो आपके फ़ोन के Data का कोई गलत फायदा ना उठा सके

लेकिन फिर भी कुछ मोबाइल Users को इसमें भी परेशानी आती है क्योंकि वह अपने फ़ोन का Google Account भूल जाते हैं जिससे Users FRP Lock को हटाने में सक्षम नहीं हो पाते हैं वैसे देखा जाए तो Google Account का Password भूलना एक आम बात सी हो गयी है

अगर आप भी अपने Google Account का Password भूल गये हैं तो इसमें आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है हम आपको बतायेंगे की किसी भी फ़ोन जैसे की Samsung, Sony, HTC इतियादी का FRP Lock कैसे तोडा जाता है बस आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े


किसी भी फ़ोन का FRP Bypass कैसे करे

अगर आप फ़ोन का FRP Bypass करना चाहते हैं तो इसके लिए मैं आपको कुछ उम्द्दा तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप बहुत आसानी से किसी भी फ़ोन का FRP Lock तोड़ सकते हैं तो चलये जानते

पहला तरीका

पहले तरीके से FRP Lock को तोड़ने के लिए आपके पास कुछ जरुरी चीजों का होना बहुत जरूरी हैचलिए जान लेते है क्या क्या चीजें जरुरी है

  • Computer या Laptop
  • FRP Locked मोबाइल
  • OTG Cable और Adaptor
  • FRP Bypass Application या Software

अगर आपके पास ऊपर बताये गये सभी चीजें उपलब्ध है तो आप किस भी फ़ोन का FRP Lock बहुत आसानी से तोड़ सकते हैं

  • अपने फ़ोन में Fastunlocker FRP Bypass Tool या FRP bypass Apps को download करना होगा जो की पेज के लास्ट में डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डॉउनलोड करें
  • Download किये हुए Tool को Pendrive या Memory Card में Copy करें
  • अब अपने फ़ोन को चालू करें अर्थात Switch ON करें
  • OTG Cable की मदद से आप उस Pendrive को मोबाइल से जोड़ें
  • Pendrive को मोबाइल से जोड़ने के बाद आपके फ़ोन File Manager सामने आ जायेगा
  • अब Copy किये गये File/Tool को अपने फ़ोन में Install करें
  • Install होने के बाद आपके फ़ोन में Automatic मोबाइल Setting ON होगा
  • अब आप Device Setting में जाएँ और अपने फ़ोन को Factory Reset करें
  • इसके बाद आपका फ़ोन Reset होना शुरू हो जायेगा
  • फिर इसके बाद आपका फ़ोन आसानी से Reboot होगा

इतना सब कुछ करने के बाद आपके फ़ोन का FRP Bypass हो जायेगा लेकिन इसके साथ आपके फ़ोन का सारा Data खतम हो जायेगा जैसे की Songs, Videos, Images, Application इतियादी

Samsung Mobile का FRP Bypass कैसे करें (दूसरा तरीका)

  • सबसे पहले मोबाइल को चालू करें फिर Lets go के एरो पर क्लिक करें
  • फिर इसके बाद इन्टरनेट से जुड़ने के लिए Wi fi का विकल्प चुने और Next पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपसे Email माँगा जायेगा अगर आपको Email का Password पता हो ठीक है अन्यथा छोड़ दें
  • आप सब कुछ Back कर दें और Lets go के page पर आ जाएँ
  • फिर आप Volume Down + Power Button को दबा कर Screen Shot लें Samsung Capture का Pop up आएगा उसे Deny करें
  • फिर से आप एक Screen Shot लें फिर से एक Pop up आएगा इस बार आप Deny & Don’t ask me again पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप फिर से एक Screen Shot लें इसके बाद आपको फिर से एक Allow Permission का Pop up देखने को मिलेगा जिसमे आप Setting पर क्लिक करें
  • अब आप Samsung Capture के Setting में Permission के Search Icon पर क्लिक करें
  • Search Icon में Google लिखकर सर्च करें फिर App Info वाले Google पर क्लिक करें
  • अब आप Open के Icon पर क्लिक करें फिर उसमे सर्च करें Google Chrome
  • फिर Google Chrome Open होगा उसमे आप Accept & Continue पर क्लिक करें फिर Next पर क्लिक करें और फिर No Thanks पर क्लिक करें
  • अब आप Apex Launcher को Download करें
  • Download में जा कर Apex Launcher को Install करें अगर Install नहीं हो रहा है तो आप Allow from this source को Enable करें इसके बाद एप्लीकेशन Install हो जायेगा
  • फिर से आप Setting में जाएँ फिर Biometrics and security में जाएँ इसके बाद Fingerprints/Face recognition में जा कर कोई भी Pattern या फिर Pin लगा कर सेट करें
  • इसके बाद Power Button को दबाएँ और अपने फ़ोन को Restart करें
  • Restart होने के बाद फ़ोन का Pattern खोले
  • अब आपके फ़ोन में FRP Unlock हो चूका है

Samsung का FRP Unlock करने का (तीसरा तरीका)

इस तरीके का प्रयोग के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना अनिवार्य है चलिए जान लेते हैं क्या क्या होना अनिवार्य है

  • Computer या Laptop
  • OTG Cable
  • Samsung FRP Bypass Tool

अगर आपके पास ये सब कुछ चीजें है तो चलिए शुरू करते हैं

  • सबसे पहले Samsung FRP Bypass APK को Download करें
  • Download APK File को Pendrive/Memory card में Copy करें
  • OTG Cable की मदद से Pendrive को मोबाइल से जोड़ें
  • Pendrive को मोबाइल से जोड़ते ही File Manager दिखेगा
  • अब Samsung FRP Bypass APK File को मोबाइल में Install करें
  • Device Setting को Open करें
  • Backup and Reset Option पर क्लिक करें
  • अब इसके बाद Factory Data Reset करें
  • अब आपको कुछ देर तक इन्तजार करना होगा फिर इसके बाद आपका फ़ोन Reboot हो जायेगा
Apps Download करें। 


आज आपको बताया की किसी भी फ़ोन का FRP Lock कैसे तोड़ते हैं अब आप बहुत आसानी से Samsung फ़ोन के साथ और Mobiles का भी FRP Bypass कर सकते हैं बीएस आपको जरूरत है उम्द्दा जानकारी और तरीके की जो की आपको आज की पोस्ट में मिल गया है


आज आपने क्या सीखा

FRP Lock कैसे तोड़े | FRP Bypass करने का आसान तरीका | How to bypass frp samsung

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख जजरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढ़ने वाले को इस  विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़तीयदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि FacebookWhatsaapInstagram, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।


Download करें Android Apps
और इंस्टॉल कीजिए अपने Smart Phone में
Hindi Hi-Tech Gyan
पायें नये- नये जानकारी तुरंत
अभी डाउनलोड करें

App2Hub एक Apps Store है। जिसमे आप को लगभग सभी एप्स मिल सकते हैं। कुछ Paid Apps है जो की आप को बिल्कुल Free में पा सकते हैं। 
अभी Visit करें हमारी Website को
यहां पर Click करें 👇


C.E.O / Manager 
Seraaz ALi Officials 

नमस्कार दोस्तों,  मेरा नाम सेराज अली है और इस Hindi Hi Tech Gyan का संस्थापक हूँ. मुझे Bloging, SEODigital Marketing  जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! इस Blog पर Tech Gyan, Internet, Android Tips, Apps Tips, Special Trick, Google Tips, Youtube Tips, Social Media Tips, Make Money Online से जुड़े लेख साझा करते है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद
www.hindihitechgyan.blogspot.com

 होम पेज पर जानें के लिऐ यहां क्लिक करें
Go to Home Page On Site



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने