FASTag क्या होता है ? FASTag कैसे बनाये मोबाईल से ? Whats is FASTag

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि फास्टैग क्या होता है और आप अपने घर बैठे बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से FASTag कैसे बना सकते हैं। वो भी बहुत ही आसानी से बिना कोई परेशानी का सामना किये बिना।

FASTag क्या होता है ? FASTag कैसे बनाये मोबाईल से ?  Whats is FASTag

जैसे कि आप सभी जानते ही होंगे कि हमारे भारत देश में न जाने कितने सारे राजमार्गों पर कितने ही गाड़ी वाहन रोज़ गुजरते होंगे। 

और इन गाड़ी बाहनों की संख्या बढ़ती हुई जनसंख्या के साथ साथ बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में इन सभी को track कर पाना और toll tax बसूल पाना बहुत मुश्किल होता था। 

इसलिए हमारी भारत सरकार ने एक बहुत ही कमाल की technology से cashless system पर आधारित fastag बनाये गए। इनकी और जानकारी नीचे दी गयी है।


FASTag क्या होता है ?

अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि fastag क्या होता है। तो दोस्तों fastag एक ऐसी electronic technology है जिसके जरिये आप अपने toll tax का भुगतान online माध्यम के जरिये भारत में कही भी कभी भी कर सकते हैं। वो भी बिना कोई परेसानी के। 

Fastag के फायदे-

  • fastag बनने के पहले हमें कई घण्टों तक toll tax पर अपना toll tax भुगतान करने के लिए बहुत देर तक रुकना पड़ता था। और लम्बी लम्बी गाड़ियों की लाइन में इंतेज़ार करना पड़ता था।
  •  लेकिन fastag आने की वजह से हमे बस कुछ seconds का ही intezar करना पड़ता है। और cashless system के जरिये हमारा toll tax आसानी से भरा जाता है।
  •  इस fastag को आपके बाहन के आगे लगा दिया जाता है, जिससे कि toll tax वाले आपके fastag को scan करके tax का भुगतान कर सकें। 

FASTag कैसे बनाये मोबाईल से ?

आप भी अपने mobile phone से घर बैठे बैठे fastag बनाने की सोच रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह प आये हैं।

 हम आपको कुछ आसान से steps में आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने mobile के जरिये अपनी गाड़ी के लिए fastag बना सकते हैं। वो भी बहुत ही आसानी से। ये steps कुछ इस प्रकार हैं-

  • Step- 1. Fastag बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile phone में paytm app को open कर लेना है। या फिर आप paytm की official website पर भी जा सकते हैं।
Step- 2. फिर आपको अपने paytm account को log in करने के बाद Fastag के option पर क्लिक करें।

  • Step- 3. और फिर आपके सामने एक page open हो जाएगा जहां पर आपको अपनी गाड़ी से जुड़ी हुई details भरनी पड़ेगी जैसे कि VEHICLE NUMBER AS ON RC

  • Step- 5. इतना हो जाने के बादआपको अपनी गाड़ी की rc को भी upload कर देना है। आपको अपनी rc book का front page और back page के हिस्से की फ़ोटो upload कर देनी है।
  • Step- 5. अब आपको यहाँ पर अपने vehicle की सारी details दिख जाएगी और कितना gst कटना है। वो भी दिख जाएगा। अब आपको proceed to pay पर click कर देना है।

  • Step- 6. अब आपका fastag बनके तैयार हो जाएगा। और यह speed post के जरिये आपके घर पर deliver हो जाएगा। 

इन steps को आप follow करके आसानी से अपने mobile phone के जरिये घर बैठे बैठे fastag बना सकते हैं। आशा है आपको समझ में आ गया होगा।


आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख 

FASTag क्या होता है ? FASTag कैसे बनाये मोबाईल से ?  Whats is FASTag

जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढ़ने वाले को इस  विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़तीयदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsaap, Instagram, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
Download करें Android Apps
और इंस्टॉल कीजिए अपने Smart Phone में
Hindi Hi-Tech Gyan
पायें नये- नये जानकारी तुरंत
अभी डाउनलोड करें
Director By -  SERAJ ALi 
नमस्कार दोस्तों,  मेरा नाम सेराज अली है और इस HINDI HITECH GYAN का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! ब्लॉग पर इंटरनेट की जानकारी, APPS की जानकारी, SOCIAL MEDIA और ADVANCE TECHNOLOGY, TECH, TIPS & TRICKS से जुड़े लेख साझा करते है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद
www.hindihitechgyan.blogspot.com

 होम पेज पर जानें के लिऐ यहां क्लिक करें
Go to Home Page On Site
















एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने