क्या आप भी जान न चाहते हैं की आपके एक आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं और यूज़ किये जा रहे हैं. यदि ऐसा है तो आप सही जगह आय हैं, इस लेख में आपको Aadhar Card Pe Kitne SIM Chalu Hai पता करने की पूरी प्रक्रिया बताऊँगा ताकि आप यह सुनिश्चित कर ले जो भी SIM है वो आपके आधार से लिंक हैं या नहीं.
आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे है चेक करना काफी सरल है क्यूंकि Aadhar SIM Link चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है. आधार कार्ड पर कितने सिम जारी है पता करने के लिए भारतीय साकार ने एक अलग से सरकारी पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम TAF COP COMSUMER PORTAL (Telecom Analytics For Fraud Management & Consumer Protection) है, यह सर्विस के द्वारा आप पता कर पाएंगे की आपके नाम से कितने सिम कनेक्शन लिए गय है और उसमे किसका qआधार नंबर लिंक्ड है.
आज कल जितने भी नया SIM card या E-SIM लिए जा रहे हैं वो Aadhar Card के द्वारा हीं Activate किये जाते हैं, इसलिए यह चेक करना आवश्यक पड़ जाता है की कहीं किसी ने बिना मर्जी से आपके आधार नंबर से नया सिम जारी कर लिया है की नई. यदि नहीं किया गया है तो आप सुरक्षित है और ऐसा हुवा है तो आपको पास निचे दिए गय निर्देश को फॉलो करके वह सिम को Deactivate करवाना होगा ताकि आपको भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. चलिए, सिम आधार नंबर लिंक चेक करना सीखते हैं.
आधार कार्ड से कितने सिम चालू है कैसे पता करें।
- सिम मोबाइल नंबर
- ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए
- कंप्यूटर या लैपटॉप
- स्मार्टफोन या मोबाइल फ़ोन से भी चेक कर सकते हैं
आधार कार्ड से कुल कितने सिम कार्ड जारी हुवा है चेक करने के लिए निचे दिए गय निर्देश का पालन करे:
Step 1: आपको TAF COP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है: https://tafcop.dgtelecom.gov.in/
Step 2: Enter your Mobile Number के जगह आपको वह मोबाइल नंबर टाइप करना है जिसके बारे में पता करना है की किसके आधार नंबर से लिंक है.
Step 4: अब, आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, प्राप्त हुवा OTP को इंटर करे और “Validate” ऑप्शन पर क्लीक कर दें.
मोबाइल फ़ोन से आधार नंबर से कितने सिम लिंक या चालू है पता करने के लिए निचे दिए गय निर्देश का पालन करे:
- अपने मोबाइल फ़ोन ले और क्रोम वेब ब्राउज़र चालू करे.
- Settings में जायँ और Desktop Mode चालू कर दें.
- अब, क्रोम ब्राउज़र में TAFCOP Portal पर जायँ जसिका लिंक ऊपर दिया हुवा है.
- अपना मोबाइल नंबर भरे और रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लीक कर दें.
- प्राप्त हुवा ओटीपी को भरे और वैलिडेट करे.
- आपको List Of Mobile Numbers Registered On Your IDs दिखेंगे जो आपके आधार कार्ड से जुड़े हुव हैं.
- ध्यान से सारा मोबाइल नंबर चेक कर ले की वह सब SIM आपने हीं इशू किया है और उन सिम के बारे में आपको पूरी जानकारी है.
- यदि आपको कोई संदेह है या आपके पास उस सिम का कोई Access/Ownership नहीं है तो उस मोबाइल नंबर को सेलेक्ट कर ले.
- मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करने के बाद “This is not my” ऑप्शन को भी चुन ले.
- अंतिम में, Report ऑप्शन पर क्लीक कर देना है.
- बधाई हो! आपने मोबाइल फ़ोन पर अपना आधार कार्ड से ख़रीदा हुवा सिम पता कर लिया है.
इस प्रकार आप घर बैठे स्मार्टफोन के द्वारा आधार कार्ड से कितने सिम एक्टिव है चेक कर पाएंगे वो भी मुफ्त में. इस विषय पर अधिक जानकारी जान ने के लिए निचे दिए अक्सर पूछने जाने वाले प्रश्न और उत्तर को अवश्य पढ़े.
FAQs
मेरे आधार कार्ड से कितने सिम पंजीकृत है?
आपके आधार कार्ड से कितने सिम पंजीकृत पता लगाने के लिए आपको taf cop कंस्यूमर पोर्टल पर जाना है और इस लेख में दिए गय जानकारी को पढ़ना होगा और उनका पालन करना पड़ेगा.
आधार कार्ड से कितने नंबर चल रहे हैं?
आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं चेक करने के लिए इस पोस्ट में दिए गय निदेश का पालन करना पड़ेगा ताकि घर बैठे ऑनलाइन यह जानकारी निकाल पाय.
आधार कार्ड से कितने सिम खरीद या निकाल सकते हैं?
आप एक आधार कार्ड से कुल 9 SIM खरीद सकते हैं, इसका सरल मतलब यह है की एक आधार नंबर से आप 9 मोबाइल नंबर चला सकते हैं.
Taf Cop Comsumer Portal क्या है?
Taf Cop Consumer Portal एक वेबसाइट है जहाँ आप जाकर यह पता लगा सकते हैं की आपके नाम से कुल कितने सिम चालू हैं और आप चाहे तो कोई नंबर को बंद भी करवा सकते हैं रिपोर्ट करके.