आधार कार्ड से कितने सिम चालू है कैसे पता करे । How to find out which mobile number is linked with aadhaar


आधार कार्ड से कितने सिम चालू है कैसे पता करे। How to find out which mobile number is linked with aadhaar

क्या आप भी जान न चाहते हैं की आपके एक आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं और यूज़ किये जा रहे हैं. यदि ऐसा है तो आप सही जगह आय हैं, इस लेख में आपको Aadhar Card Pe Kitne SIM Chalu Hai पता करने की पूरी प्रक्रिया बताऊँगा ताकि आप यह सुनिश्चित कर ले जो भी SIM है वो आपके आधार से लिंक हैं या नहीं.

आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे है चेक करना काफी सरल है क्यूंकि Aadhar SIM Link चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है. आधार कार्ड पर कितने सिम जारी है पता करने के लिए भारतीय साकार ने एक अलग से सरकारी पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम TAF COP COMSUMER PORTAL (Telecom Analytics For Fraud Management & Consumer Protection) है, यह सर्विस के द्वारा आप पता कर पाएंगे की आपके नाम से कितने सिम कनेक्शन लिए गय है और उसमे किसका qआधार नंबर लिंक्ड है.

आज कल जितने भी नया SIM card या E-SIM लिए जा रहे हैं वो Aadhar Card के द्वारा हीं Activate किये जाते हैं, इसलिए यह चेक करना आवश्यक पड़ जाता है की कहीं किसी ने बिना मर्जी से आपके आधार नंबर से नया सिम जारी कर लिया है की नई. यदि नहीं किया गया है तो आप सुरक्षित है और ऐसा हुवा है तो आपको पास निचे दिए गय निर्देश को फॉलो करके वह सिम को Deactivate करवाना होगा ताकि आपको भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. चलिए, सिम आधार नंबर लिंक चेक करना सीखते हैं.


आधार कार्ड से कितने सिम चालू है कैसे पता करें। 

  • सिम मोबाइल नंबर
  • ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए
  • कंप्यूटर या लैपटॉप
  • स्मार्टफोन या मोबाइल फ़ोन से भी चेक कर सकते हैं

आधार कार्ड से कुल कितने सिम कार्ड जारी हुवा है चेक करने के लिए निचे दिए गय निर्देश का पालन करे:

Step 1:  आपको TAF COP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है: https://tafcop.dgtelecom.gov.in/

Step 2: Enter your Mobile Number के जगह आपको वह मोबाइल नंबर टाइप करना है जिसके बारे में पता करना है की किसके आधार नंबर से लिंक है.

Step 3: मोबाइल नंबर भरने के बाद “Request OTP” पर क्लीक करना है.
enter-your-mobile-number

Step 4: अब, आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, प्राप्त हुवा OTP को इंटर करे और “Validate” ऑप्शन पर क्लीक कर दें.



Step 5: अंतिम में, आपको एक नय वेब पेज पर ले जाय जाएगा, यहाँ पर आपको आपके मोबाइल नंबर से जितने भी सिम कार्ड चालू है लिस्ट में दिखाए जाएंगे. यदि ऐसा होता है की कोई मोबाइल नंबर जो लिस्टेड है पर आपके द्वारा चालू नहीं की गई है या आपके पास इस मोबाइल नंबर के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो उस मोबाइल नंबर को Select कर ले और “This is not my” पर क्लीक करके “Report” कर दें.

Step 6: Review के पश्चात जो मोबाइल नंबर आपके द्वारा चालू नहीं की गई है या आपके पास उसका Access नहीं वो बंद (Deactivate) हो जाएगा.

इस प्रकार आप आधार कार्ड के द्वारा जितने भी फ़ोन नंबर चल रहें हैं इस सरकारी पोर्टल के पर सरलता से पता लगा सकते हैं वो भी बिना कोई शुल्क दिए. यह बात ध्यान रखे की फिलहाल, यह सरकारी सुविधा केवल कुच्छ राज्य जैसे आंध्र प्रदेश, केरल, राजस्थान, लद्दाख (लेह), तेलंगाना, जम्मू और कश्मीर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, नागालैंड, मणिपुर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के लिए उपलब्ध है. यदि आप इनमे से कोई राज्य में नहीं रहते हैं तो आपको इंतजार करना होगा.

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कैसे देखें

मोबाइल फ़ोन से आधार नंबर से कितने सिम लिंक या चालू है पता करने के लिए निचे दिए गय निर्देश का पालन करे:

  1. अपने मोबाइल फ़ोन ले और क्रोम वेब ब्राउज़र चालू करे.
  2. Settings में जायँ और Desktop Mode चालू कर दें.
  3. अब, क्रोम ब्राउज़र में TAFCOP Portal पर जायँ जसिका लिंक ऊपर दिया हुवा है.
  4. अपना मोबाइल नंबर भरे और रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लीक कर दें.
  5. प्राप्त हुवा ओटीपी को भरे और वैलिडेट करे.
  6. आपको List Of Mobile Numbers Registered On Your IDs दिखेंगे जो आपके आधार कार्ड से जुड़े हुव हैं.
  7. ध्यान से सारा मोबाइल नंबर चेक कर ले की वह सब SIM आपने हीं इशू किया है और उन सिम के बारे में आपको पूरी जानकारी है.
  8. यदि आपको कोई संदेह है या आपके पास उस सिम का कोई Access/Ownership नहीं है तो उस मोबाइल नंबर को सेलेक्ट कर ले.
  9. मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करने के बाद “This is not my” ऑप्शन को भी चुन ले.
  10. अंतिम में, Report ऑप्शन पर क्लीक कर देना है.
  11. बधाई हो! आपने मोबाइल फ़ोन पर अपना आधार कार्ड से ख़रीदा हुवा सिम पता कर लिया है.

इस प्रकार आप घर बैठे स्मार्टफोन के द्वारा आधार कार्ड से कितने सिम एक्टिव है चेक कर पाएंगे वो भी मुफ्त में. इस विषय पर अधिक जानकारी जान ने के लिए निचे दिए अक्सर पूछने जाने वाले प्रश्न और उत्तर को अवश्य पढ़े.


FAQs

मेरे आधार कार्ड से कितने सिम पंजीकृत है?

आपके आधार कार्ड से कितने सिम पंजीकृत पता लगाने के लिए आपको taf cop कंस्यूमर पोर्टल पर जाना है और इस लेख में दिए गय जानकारी को पढ़ना होगा और उनका पालन करना पड़ेगा.

आधार कार्ड से कितने नंबर चल रहे हैं?

आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं चेक करने के लिए इस पोस्ट में दिए गय निदेश का पालन करना पड़ेगा ताकि घर बैठे ऑनलाइन यह जानकारी निकाल पाय.

आधार कार्ड से कितने सिम खरीद या निकाल सकते हैं?

आप एक आधार कार्ड से कुल 9 SIM खरीद सकते हैं, इसका सरल मतलब यह है की एक आधार नंबर से आप 9 मोबाइल नंबर चला सकते हैं.

Taf Cop Comsumer Portal क्या है?

Taf Cop Consumer Portal एक वेबसाइट है जहाँ आप जाकर यह पता लगा सकते हैं की आपके नाम से कुल कितने सिम चालू हैं और आप चाहे तो कोई नंबर को बंद भी करवा सकते हैं रिपोर्ट करके.


आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख 
आधार कार्ड से कितने सिम चालू है कैसे पता करे । How to find out which mobile number is linked with aadhaar In Hindi
जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढ़ने वाले को इस  विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़तीयदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsaap, Instagram, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
Download करें Android Apps
और इंस्टॉल कीजिए अपने Smart Phone में
Hindi Hi-Tech Gyan
पायें नये- नये जानकारी तुरंत
अभी डाउनलोड करें
Director By -  SERAJ ALi 
नमस्कार दोस्तों,  मेरा नाम सेराज अली है और इस HINDI HITECH GYAN का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! ब्लॉग पर इंटरनेट की जानकारी, APPS की जानकारी, SOCIAL MEDIA और ADVANCE TECHNOLOGY, TECH, TIPS & TRICKS से जुड़े लेख साझा करते है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद
www.hindihitechgyan.blogspot.com

 होम पेज पर जानें के लिऐ यहां क्लिक करें
Go to Home Page On Site



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने