UPI Lite क्या है और कैसे काम करता है | What is UPI Lite and how does it work


आज हम आपको UPI Lite क्या है और कैसे काम करता है इसके बारे में बताएँगे

UPI Lite क्या है और कैसे काम करता है ?

Friends जैसा कि आप सभी जानते है UPI के आ जाने से हमारे देश में Online Payment करना बहुत आसान हो गया है कुछ दिनों पहले हमारे देश ने Online Payment करने में China और America जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है बहुत सारे लोग UPI को अपने देश में लेन के लिए Line में खड़े है

UPI की मदद से आप एक Account में से पैसे दुसरे Account में बड़ी आसानी से भेज सकते है UPI को Use करना बहुत आसान है आप UPI की मदद से बिना किसी Internet के एक Account से दुसरे Account में बड़ी आसानी से भेज सकते है और ये Feature UPI को एक और बड़ी उपलब्धि प्रदान करता है

हाल ही में UPI को Singapore के Pay Now App से Link कर दिया गया है अब Singapore के लोग भी UPI की मदद से Payment Transfer कर सकते है UPI ने कुछ दिनों पहले UPI Lite नामक Feature Launch किया था आज हम आपको UPI Lite Feature के बारे में बताएँगे

UPI Lite क्या है ?

जिस तरह आप अपने Paytm Wallet और Phone Pe Wallet में पैसे Add करके बिना किसी UPI Pin के पैसे भेज सकते है ठीक उसी प्रकार आप UPI Lite की मदद से पैसों को भेज सकते है जब आप अपने Phone और Paytm Wallet में पैसे Add करते है तो आपको Charge डीएनए पड़ता है लेकिन UPI Lite में पैसे Add करने पर आपको किसी प्रकार का Charge नहीं लगता है

आप एक बार में UPI Lite में 2000 रूपए Add कर सकते है और किसी भी QR को Scan करके ज्यादा से ज्यादा 200 रूपए का ही Payment बिना किसी प्रकार के OTP पर Password के कर पाएंगे UPI Lite को अभी PayTm और BHIM App में दिया गया है आये जानते इन दोनों में इसको किस तरह Enable करते है

UPI Lite को कैसे Enable करें ?

PayTm 

  1.  सबसे पहले आपको अपने Paytm App को Open करना है और Left Side में ऊपर Profile पर Click करके आपको UPI & Payment Settings पर Click करना है
  2. इसके बाद आपको थोडा नीचे आना और UPI Lite वाले Option पर Click करना है
  3. इसके बाद आपको आपके सभी Links Bank आपको दिख जायेंग
  4. आपको जिस Bank पर UPI को Active करना है उसको Selete करना है और Proceed to SetUp UPI Lite पर Click करना है
  5. अब आप जितने पैसे अपने UPI Lite में Add करना चाहते है वो Fill करने है और Add Money To UPI Lite पर Click करना है
  6. इसके बाद आपको अपना UPI PIN डालना है और आपका UPI Lite Active हो जायेगा

अब आप PayTm की मदद से 200 रूपए से कम के Payment बिना किसी OTP और Pin के कर सकते है लेकिन आपको Payment करने से पहले इसको Selete करना होगा है

BHIM 

  1. सबसे पहले आपको अपने BHIM App को Play Store से Update करना है और App को Open करना है
  2. इसके बाद आपको ऊपर अपनी Bank पर Click करना है इसके बाद आपको सभी Link Bank आपको दिख जाएगी
  3. अब आप जिस Bank के साथ UPI Lite को Use करना चाहते है उसके पर Click करना है और UPI Lite पर Click करना है
  4. इसके बाद आपको Next Next पर Click करना है और Enable Now पर Click करना है
  5. इसके बाद आपको Ammount Fill करना है और Enable UPI Lite पर Click करना है
  6. अब आपको अपना UPI Pin डालना है और और आपका UPI Lite Active हो जायेगा

अब आप BHIM App से 200 रूपए से कम के Payment बिना किसी OTP और Pin के कर सकते है लेकिन आपको Payment करने से पहले इसको Selete करना होगा है

UPI Lite को कौन-कौन से Bnaks Support करते है ?

अभी फ़िलहाल 10 Banks ही UPI Lite को Support करते है लेकिन इनमे से कुछ Banks ऐसे है जो PayTm में काम नहीं करते है वो Banks BHIM App में ही Work करते है लेकिन कुछ Banks ऐसे है जो BHIM और PayTm दोनों को Support करते है जो Banks UPI Lite को Support करते है उनके नाम हम आपको बता रहे है

  1. Canara Bank
  2. State Bank Of India
  3. Central Bank Of India
  4. HDFC Bnak
  5. Indian Bank
  6. Kotak Mahindra Bank
  7. Punjab National Bank
  8. Union Bank Of India
  9.  Utkarsh Small Finance Bank
  10. PayTm Payment Bank

अभी तक यही Banks है जो अभी के लिए UPI Lite को Support करते है लेकिन भविष्य में इनकी संख्या बढ़ने वाली है

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख 

UPI Lite क्या है और कैसे काम करता है  in (Hindi)


जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढ़ने वाले को इस  विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़तीयदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsaap, Instagram, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।


Download करें Android Apps
और इंस्टॉल कीजिए अपने Smart Phone में

Hindi Hi-Tech Gyan
पायें नये- नये जानकारी तुरंत
अभी डाउनलोड करें




Director By -  SERAJ ALi 

नमस्कार दोस्तों,  मेरा नाम सेराज अली है और इस HINDI HITECH GYAN का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! ब्लॉग पर इंटरनेट की जानकारी, APPS की जानकारी, SOCIAL MEDIA और ADVANCE TECHNOLOGY, TECH, TIPS & TRICKS से जुड़े लेख साझा करते है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद



























एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने