मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को वापस कैसे लाएं | 101% Working Tricks

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आप बताने वाले हैं की मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को वापस कैसे लाएं | 101% Working Tricks के साथ अगर मोबाइल फ़ोन में गलती से फोटोज के साथ जरूरी फोटोज डिलीट किये है, जो अभी आपके लिए बहुत जरूरी है और उन फोटोज को वापस लाना है। कई बार ऐसा होता है कि स्टोरेज फूल होने के कारण फ़ोटो को डिलीट किया जाता है।

ऐसे में कुछ साल बाद कई ऐसे फोटोज होते है, जिन्हें आप मोबाइल के गैलरी में वापस लाना चाहते है, तो हम आपको कुछ आसान तरीके बताने वाले है, जिससे आप उन सभी फोटोज को सालों पहले या फिर गलती से डिलीट किये हो उन्हें आप वापस ला सकते है, तो दोस्तो चलिये  मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को वापस कैसे लाएं | 101% Working Tricks इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।

मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को वापस कैसे लाएं | 101% Working Tricks


Gallery से डिलीट फ़ोटो वापस कैसे लाये ?

अगर आपने अपने फ़ोन के गैलरी से फोटोज को गलती से डिलीट किया हुआ हो और आप उन फोटोज को वापस लाने चाहते है, तो ऐसे में अगर आपको फोटोज को वापस कैसे लाये पता नही है, तो हम आपको गैलरी से Delete Photo Wapas Kaise Laye इसके बारे में पूरी जानकारी बताएंगे।

Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के Gallery एप्प को ओपन करें, जो डिफॉल्ट रूप से सभी फ़ोन में होता है।


Note: आपने गैलरी से डिलीट की हुई फोटो 30 दिन तक उपलब्ध रहेगी, इसके बाद वह फ़ोटो गैलरी से Permanently Delete हो जाएगी।

Restore करने के बाद आपके गैलरी से सारे फोटोज़ जहाँ से डिलीट हुए थे उसी जगह दिखाई देंगे।


2 साल पुराने डिलीट फ़ोटो वापस कैसे लाये ?

आपने 2 साल पहले या उससे में भी के साल पुराने खिंचे गए फोटोज जो आपने डिलीट किये हुई है, उसे आप चुटकियों में एक एप्प की मदत से सारे फोटोज वापस ला सकते है। इस एप्प का नाम DiskDigger है और यह फ़ोटो वापस लाने के लिए सबसे अच्छा एप्प है।

इस एप्प की मदत से इंटरनल और एक्सटर्नल मेमोरी से डिलीट की गई फोटोज आसानी से Recover कर सकते है, चाहे आपने गलती से डिलीट की हो या फिर आप मेमोरी को फॉरमेट किया हो, DiskDigger एप्प आपके फोटोज को बड़े आसानी ढूंढकर Restore कर देगा, तो हम आपको DiskDigger एप्प से Delete Photo Wapas Kaise Laye इस बारे जानकारी बताएंगे।

Step 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से DiskDigger नाम से इस एप्प को इंस्टॉल करके और इसे ओपन कीजिये।

Step 2: इसके बाद ओपन करते ही आपको Start Basic Photo Search बटन पर क्लिक करना है।

Step 3: अब आपको Permission को Allow करना है इसके लिए Go To Setting पर क्लिक करें और All Files Access में इसे ऑन करना है।

Step 4: इसके बाद आपके स्टोरेज से सभी फाइल्स य्यानी फोटोज को Scan करके ढूंढ लेगा। जैसे ही सभी फोटोज सैन होते है नीचे Scan Completed लिख आएगा और आपके सभी फोटोज आपको दिखाई देंगे।

Step 5: अब आपको जो भी फोटोज वापस लाने है उसपे टिक करके नीचे दिया गया Recover बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने फोटोज को Save करने के लिए तीन ऑप्शन आते है।

Step 6: अगर आप File Manager में एक लोकेशन पर फोटोज को Save करना चाहते है, तो Save The Files To A Custom Location On Your Device इसपे क्लिक कीजिए। इसके बाद आप नया फोल्डर या फिर किसी फोल्डर को चूज़ करें अब सभी फाइल्स यानि फोटोज फ़ाइल में Save हो जाएंगे और Recovery Completed का नोटिफिकेशन आएगा।

इस तरह से आसानी से आप 2 साल पुराने डिलीट किये फोटोज हुए वापस ला सकते है।


Google Photos से डिलीट फ़ोटो वापस कैसे लाये ?

Google Photos यह फ़ोटो को शेयर और स्टोर करने का पॉपुलर और सुविधाजनक सेवाओं में से एक है। गूगल फोटोज से आप अनलिमिटेड फोटोज स्टोर कर सकते है। गूगल फोटज एंड्राइड, IOS ऑपरेटिंग सिस्टम और वेबसाइट उपलब्ध है। गूगल फोटोज में अपनी फोटो का क्लाउड सर्विस में बैकअप ले सकते है।

अगर आपने कुछ दिनों पहले फ़ोटो को किसी कारण डिलीट किया है, तो फ़ोटो को Restore करने में आसान बना देता है, तो हम आपको Google Photos से डिलीट फ़ोटो वापस कैसे लाये इसकी पूरी जानकारी बताएंगे।

Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल से Google Photos एप्प को ओपन करें। यह एप्प सभी डिवाइस डिफ़ॉल्ट रूप से इनस्टॉल होता है।

Step 2: इसके बाद नीचे आपको लास्ट में Library का ऑप्शन पे क्लिक करके Trash ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3: अब आपको जो फ़ोटो रिस्टोर करना है उसे आप Touch करके Hold कीजिये आपको Restore का ऑप्शन दिखाई देगा।

Step 4: अब आपको Restore पे क्लिक करना है आपकी सारी फ़ोटोज जहाँ से डिलीट हुए थे वापस आ जायेंगे।

Note: अगर Trash में आपके फ़ोटो नही दिखाई देते है इसका मतलब है कि आपकी फ़ोटो Permanently Delete हो गयी है। आपने Google Photos से बैकअप लिया है, तो 60 दिनों तक Trash फोल्डर में रहेगी। अगर आपने बैकअप नही लिया है तो यह फोटो 30 दिनों तक Trash फोल्डर में रहेगी।


व्हाट्सएप्प से डिलीट फ़ोटो वापस कैसे लाये ?

व्हाट्सएप्प डिफ़ॉल्ट रूप से आपके सभी फोटोज जो प्राप्त की गई और भेजी गई उसे एक विशिष्ट फोल्डर में सेव करता है। अगर आप किसी फ़ोटो को व्हाट्सएप्प में से डिलीट करते है, तब वह फ़ोटो इंटरनल स्टोरेज में सेव रहती है।

Step 1: सबसे पहले आपके मोबाइल में File Manager ओपन करें और Internal Storage में क्लिक करें।

Step 2: अब आपको कई सारे फोल्डर दिखाई देंगे इसमे से आपको Android इस फोल्डर पर क्लिक करना है।

Step 3: इसके बाद Media फोल्डर पर क्लिक करके और WhatsApp नाम से फोल्डर पर क्लिक करें। इसके बाद फिर से Media फोल्डर पर क्लिक करे। अब आपको WhatsApp Image नाम से फोल्डर मिलेगा उसपे क्लिक करते ही, जो भी फोटोज प्राप्त की और भेजी गई सारी फोटोज मिल जाएगी।

Step 4: अब इन फोटोज को कॉपी करके दूसरे नए फ़ोल्डर में पेस्ट कर सकते है या फिर दूसरे नए फोल्डर में सभी फोटोज को Move कर सकते है।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख 

मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को वापस कैसे लाएं | 101% Working Tricks

जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढ़ने वाले को इस  विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़तीयदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsaap, Instagram, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
Download करें Android Apps
और इंस्टॉल कीजिए अपने Smart Phone में
Hindi Hi-Tech Gyan
पायें नये- नये जानकारी तुरंत
अभी डाउनलोड करें
Director By -  SERAJ ALi 
नमस्कार दोस्तों,  मेरा नाम सेराज अली है और इस HINDI HITECH GYAN का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! ब्लॉग पर इंटरनेट की जानकारी, APPS की जानकारी, SOCIAL MEDIA और ADVANCE TECHNOLOGY, TECH, TIPS & TRICKS से जुड़े लेख साझा करते है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद
www.hindihitechgyan.blogspot.com

 होम पेज पर जानें के लिऐ यहां क्लिक करें
Go to Home Page On Site


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने