Google My Business Kya Hai ( हिन्दी में )

Google My Business kya hai ?

Google my Business को आसान शब्दों में समझें तो यह गूगल द्वारा लांच किया गया एक ऐसा टूल है जिसके मध्याम से आप अपने व्यापार को ऑनलाइन लिस्ट कर सकते है जिस से आपका ग्राहक आपको आसानी से ढूंड सकता है और उसे आपके बारे में जानकारी जैसे – Contac Number , Address , Location आसानी से मिल जाता है. इसी के साथ साथ यहाँ आप अपने व्यापार और प्रोडक्ट से जुडी कुछ तस्वीरें विडियो भी डाल सकते है. यदि आपके पास कोई वेबसाइट या पेज है तो उसे भी आप इसके साथ जोड़ सकते है.


Google My Business के फायदे 

आज के समय में यदि आप दूसरो से आगे रहना चाहते है तो आपको उन सभी से कुछ अलग करने की जरुरत है नहीं तो आप दौड़ में हमेशा ही पीछे रह जायेगे. Google My Business के जरिये आप अपने व्यापार और उसके प्रोडक्ट से जुडी हर जानकारी को आसानी से ऑनलाइन शेयर कर सकते है.

उधाहरण के लिए मान लीजिये , आपके व्यापार में 4 लोग ऐसे है जिनसे आप Competetion करते है. उन सभी ने अपने प्रोडक्ट को सस्ते दामों में बेचना शुरू कर दिया है लेकिन वह ऑनलाइन लिस्ट नहीं है. ऐसे में यदि आप अपना व्यापार ऑनलाइन लिस्ट कर लेते है तो जो लोग गूगल पर इस प्रोडक्ट को सर्च करेंगे वह आपको जानेगे बाकी उन तीन लोगो को नहीं. इसमें बस जरुरत है तो आपको दूसरों से थोडा सा अलग और एडवांस करने की.

  • आप अधिक से अधिक लोगों तक पहुच सकते है जो आप ऑफलाइन रह कर कभी नहीं कर सकते.
  • लोगो को आपके बिज़नस के बारे में पता चलता है.
  • लोग आपको और आपके प्रोडक्ट को आसानी से जान पाते है.
  • आप ग्राहकों के साथ किसी नए प्रोडक्ट के बारे में आसानी से एक क्लिक में शेयर कर सकते है.

Google Business Listing

आइये बात करते है की आप Google Business Listing कैसे कर सकते है ?

  • Google Business Listing के लिए आपको किसी विशेष तकनीक या राकेट साइंस की आवश्यकता नहीं है. आप सामान्य Google ID से ही Google Business Listing कर सकते है. इसके लिए आपको गूगल पर Google My Business सर्च करना होगा. जिसके बाद आप अपना अकाउंट लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने Create a New List का आप्शन होगा जिस पर क्लिक करने से आपको अपने बिज़नस से जुडी डिटेल्स को देना है.
  • सभी डिटेल्स को देने के बाद आपको अकाउंट वेरीफाई कराना होता है जिसके लिए एक से दो हफ्ते का समय लगता है और गूगल की तरफ से एक लैटर आपके उस पते पर भेजा जाता है जो आपने लिस्ट किया है.
  • अकाउंट को अवश्य वेरीफाई कराये जिसके बाद ही आपका बिज़नस पूरी तरह से लिस्ट होगा और Reputated Business कहलायेगा.

अगर आप अपने bussines को Google My Business से लिस्टिंग करवाना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं मेरा Contact Number और whatsapp Number दोनों उपलब्ध है। 


Google Map से जोड़ने के लिए जरूरी Details चाहिए जैसे। -

1-  दुकान या ब्रांड का नाम
2-  अपने दुकान की 4 से 5 अच्छे क़्वालिटी की फ़ोटो
3- अपने दुकान या ब्रांड का सही पता
4- मोबाइल नंबर सही होनी चाहिए
5- Email ID सही होनी चाहिए
6- Logo है तो जरूर दे नही है तो ना दे
7- Facebook है तो फेसबुक का लिंक देने होंगे
8- या और भी सोशल मीडिया के लिंक दे सकते है
9- या तो आप का कोई वेबसाइट है तो दे सकते है
10- GST नंबर है तो दे नही है तो ना दे 
11- दुकान खोल का समय और बंद करने का समय साथ ही हफ्ते की दुकान बंदी है या नही

दुकान या ब्रांड की डिटेल्स देने के बाद आप को Google 24 घण्टे में वेरीफाई करके आप को सूचित
करेगा उसके बाद आप का दुकान या ब्रांड की Google Map से Listing हो जाएगा। 
यह प्रक्रिया लगभग 7 दिन का होता है लेकिन यह Listing आज से 2 से 3 दिन में पूरा हो जाता है,
यह Google Map लाइफ टाइम तक रहती है। 
Google Map Listing Fee

👇 Google Listing कराने का फीस 👇
Rs. 5,00 / Only 


आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख 

Google My Business kya hai ( हिंदी में )   

जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढ़ने वाले को इस  विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़तीयदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsaap, Instagram, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।




Director By -  SERAJ ALi 

नमस्कार दोस्तों, मैं  SERAJ ALi  Technology, Mobile, Internet, Android, Computer, Etc सम्बंधित जानकारी आप को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने