Google my Business को आसान शब्दों में समझें तो यह गूगल द्वारा लांच किया गया एक ऐसा टूल है जिसके मध्याम से आप अपने व्यापार को ऑनलाइन लिस्ट कर सकते है जिस से आपका ग्राहक आपको आसानी से ढूंड सकता है और उसे आपके बारे में जानकारी जैसे – Contac Number , Address , Location आसानी से मिल जाता है. इसी के साथ साथ यहाँ आप अपने व्यापार और प्रोडक्ट से जुडी कुछ तस्वीरें विडियो भी डाल सकते है. यदि आपके पास कोई वेबसाइट या पेज है तो उसे भी आप इसके साथ जोड़ सकते है.
Google My Business के फायदे
आज के समय में यदि आप दूसरो से आगे रहना चाहते है तो आपको उन सभी से कुछ अलग करने की जरुरत है नहीं तो आप दौड़ में हमेशा ही पीछे रह जायेगे. Google My Business के जरिये आप अपने व्यापार और उसके प्रोडक्ट से जुडी हर जानकारी को आसानी से ऑनलाइन शेयर कर सकते है.
उधाहरण के लिए मान लीजिये , आपके व्यापार में 4 लोग ऐसे है जिनसे आप Competetion करते है. उन सभी ने अपने प्रोडक्ट को सस्ते दामों में बेचना शुरू कर दिया है लेकिन वह ऑनलाइन लिस्ट नहीं है. ऐसे में यदि आप अपना व्यापार ऑनलाइन लिस्ट कर लेते है तो जो लोग गूगल पर इस प्रोडक्ट को सर्च करेंगे वह आपको जानेगे बाकी उन तीन लोगो को नहीं. इसमें बस जरुरत है तो आपको दूसरों से थोडा सा अलग और एडवांस करने की.
- आप अधिक से अधिक लोगों तक पहुच सकते है जो आप ऑफलाइन रह कर कभी नहीं कर सकते.
- लोगो को आपके बिज़नस के बारे में पता चलता है.
- लोग आपको और आपके प्रोडक्ट को आसानी से जान पाते है.
- आप ग्राहकों के साथ किसी नए प्रोडक्ट के बारे में आसानी से एक क्लिक में शेयर कर सकते है.
Google Business Listing
आइये बात करते है की आप Google Business Listing कैसे कर सकते है ?
- Google Business Listing के लिए आपको किसी विशेष तकनीक या राकेट साइंस की आवश्यकता नहीं है. आप सामान्य Google ID से ही Google Business Listing कर सकते है. इसके लिए आपको गूगल पर Google My Business सर्च करना होगा. जिसके बाद आप अपना अकाउंट लॉग इन करें.
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने Create a New List का आप्शन होगा जिस पर क्लिक करने से आपको अपने बिज़नस से जुडी डिटेल्स को देना है.
- सभी डिटेल्स को देने के बाद आपको अकाउंट वेरीफाई कराना होता है जिसके लिए एक से दो हफ्ते का समय लगता है और गूगल की तरफ से एक लैटर आपके उस पते पर भेजा जाता है जो आपने लिस्ट किया है.
- अकाउंट को अवश्य वेरीफाई कराये जिसके बाद ही आपका बिज़नस पूरी तरह से लिस्ट होगा और Reputated Business कहलायेगा.
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख
Google My Business kya hai ( हिंदी में )