मेरे प्यारे दोस्तों और दुकानदार भाइयों,
क्या आप का दुकान या ब्रांड Google पर है,
कही आप के ग्राहक आप का दुकान या ब्रांड को Google पर तो नही खोज रहे है,
अगर आप ने Google पर अपना दुकान या ब्रांड को Google से Listing नही किया है तो आप के ग्राहक को आप का दुकान या ब्रांड नही मिलने वाला है,
क्योकि नये जमाने के लोगों के पास Smartphone है और घर पर से ही लोगों अपने जरूरत की समान को खोजते रहते है,
और जो दुकानदार अपने बिज़नेस या ब्रांड की Google से Listing किया है उनका Shop या Brand को ग्राहक बड़े आसानी से पा सकते है,
और ज़रूरत के समान को मंगवा सकते है।
अगर आप ने अभी तक अपना दुकान या ब्रांड को Google से Listing नही किये है तो जल्द से जल्द अपना दुकान या ब्रांड को Google से Listing करवा लें,
ताकी आगे से कोई आप का ग्राहक कही और ना जा पाए।
अगर आप को अपना दुकान या ब्रांड को Google से Listing करवाना है तो कुछ आप को अपने दुकान या ब्रांड की डिटेल्स देने होंगे जैसे :-
1- दुकान या ब्रांड का नाम
2- अपने दुकान की 4 से 5 अच्छे क़्वालिटी की फ़ोटो
3- अपने दुकान या ब्रांड का सही पता
4- मोबाइल नंबर सही होनी चाहिए
5- Email ID सही होनी चाहिए
6- Logo है तो जरूर दे नही है तो ना दे
7- Facebook है तो फेसबुक का लिंक देने होंगे
8- या और भी सोशल मीडिया के लिंक दे सकते है
9- या तो आप का कोई वेबसाइट है तो दे सकते है
10- GST नंबर है तो दे नही है तो ना दे
दुकान या ब्रांड की डिटेल्स देने के बाद आप को Google 24 घण्टे में वेरीफाई करके आप को सूचित
करेगा उसके बाद आप का दुकान या ब्रांड की Google से Listing हो जाएगा।
यह प्रक्रिया लगभग 15 दिन का होता है लेकिन यह Listing आज से 7 से 8 दिन में पूरा हो जाता है,
यह Google Listing लाइफ टाइम तक रहती है।
अगर आप अपने bussines को Google My Business से लिस्टिंग करवाना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं मेरा Contact Number और whatsapp Number दोनों उपलब्ध है।
👇 Google Listing कराने का फीस 👇
Rs. 1,000 / Only
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख
Google Me Business Ko Listing Kaise Kare( हिंदी में )
जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढ़ने वाले को इस विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़तीयदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsaap, Instagram, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
Tags:
🏵️ Google Tips