Whatsapp चैनल कैसे बनाएं ? | How to Create whatsapp Channel in hindi


क्या आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Whatsapp का उपयोग करते हैं। मेरी हिसाब से जरूर करते होंगे, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुश खबरी है क्योंकि अभी हाल ही में Whatsapp ने Whatsapp Channel नाम का धमाकेदार फीचर भारत में लांच किया है। इस फिचर की मदद से आप Whatsapp Channel बना सकते हैं और यहाँ पर अनलिमिडेट Followers बना सकते हैं क्योंकि यह Whatsapp Group से बहुत ही अलग है। अभी तक कई बड़े नेता और अभिनेता अपने-अपने Whatsapp Channel बना चुके हैं और उनके मिलियंस में फॉलोअर्स भी हो चुके हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि

Whatsapp चैनल कैसे बनाएं ? | How to Create whatsapp Channel in hindi 

इस लेख को अंत तक अवश्य पढें।

तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि

Whatsapp चैनल कैसे बनाएं ? | How to Create whatsapp Channel in hindi 



दोस्तों, आप में से काफी ऐसे व्यक्ति हैं जो व्हाट्सएप चैनल बनाना चाहते हैं तो उन सभी से कहना चाहूंगा की सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल कर लेना है यदि पहले से ही इंस्टॉल है तो अपडेट कर लेना है अन्यथा यह सब step नहीं मिलेगे।

दोस्तों, आप में से काफी ऐसे व्यक्ति हैं जो व्हाट्सएप चैनल बनाना चाहते हैं तो उन सभी से कहना चाहूंगा की सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल कर लेना है यदि पहले से ही इंस्टॉल है तो अपडेट कर लेना है अन्यथा यह सब step नहीं मिलेगे।

  • सबसे पहले whatsapp खोले।
  • Updates टैब पर क्लिक करें।


  • अब निचे आये, प्लस ➕ (icon) बटन पर क्लिक करें।



  • इसके बाद create channel ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब चैनल का नाम डाले


  • नीचे चैनल के बारे मे लिखे, आप क्या क्या uploaded करना चाहते हैं।
  • Create channel पर क्लिक करें।


बधाई हो 

अब आप का व्हाट्सएप चैनल तैयार हो चुका है अब हमें यहां पर अनलिमिटेड फॉलोअर मिलेंगे। अनलिमिटेड मैसेज कर सकते हैं किन्तु आपको बता दूं कि सिर्फ 30 दिनों का संदेश देख सकते हैं यदि आपके संदेश channel पर 30 दिनों के हो चुके है तो वह आपके followers नहीं देख सकते हैं।

Whatsapp Channel Link कैसे शेयर करें ?

Channel Create करने के बाद सबसे ऊपर चैनल नाम के सामने Channel Link का ऑप्शन मिल जायेगा।

जिस पर आपको क्लिक करना है।

इसके आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जिसमें सबसे पहले आपके चैनल का Link मिलेगा। जिसपर क्लिक करने के बाद आप अपने Whatsapp Channel के लिंक को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।

इसके बाद Send Link Via Whatsapp पर क्लिक करने आप अपने Whatsapp Channel के लिंक अपने Whatsapp Contact के साथ शेयर कर सकते हैं ।

Copy Link पर क्लिक करने आप Whatsapp Channel के लिंक को कहीं पर Paste कर शेयर करें।

Share Link पर क्लिक करके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।

Whatsapp Channel Info कैसे बदलें ?

आप अपने Whatsapp Channel की Info कभी भी बदल सकते हैं। बस इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।


सबसे पहले Whatsapp Channel पर क्लिक करके ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने Channel Info और Share के दो ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें आपको Channel Info पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने आपके Whatsapp Channel की जानकारी आ जायेगी। जिसमें आपको ऊपर Right Side में थ्री डॉट पर क्लिक करें। Edit पर क्लिक करना है।

इसके बाद Channel की इमेज, नाम, डिस्क्रिप्शन सबसे आपके सामने आ जायेंगे। आप जिसे चाहें उसे बदल सकते हैं।

अंत में Save Changes पर क्लिक करके Whatsapp Channel को Save कर दें।

बधाई हो! आपके Whatsapp Channel की Info Update हो चुकी है।



Whatsapp Channel Delete कैसे करें ?

Whatsapp Channel Delete करने के लिए सबसे पहले Whatsapp को Open करें।

इसके बाद Updates में जाकर उस Channel को सेलेक्ट करें। जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। यदि आपके पास सिर्फ एक ही Whatsapp Channel है, तो इस Step को Skip कर दें।

चैनल को Open करने के बाद ऊपर दाई तरफ थ्री डॉट पर क्लिक करें।

फिर Change Info पर क्लिक करें।

अब अंत में Delete Channel पर क्लिक करके चैनल को डिलीट कर दें।



Whatsapp Channel Follow कैसे करें ?

इसके लिए सबसे पहले Whatsapp को Open करें।

इसके बाद Updates पर क्लिक करें।

नीचे Channel पर क्लिक करें।

अब Find Channel पर क्लिक करें।

इसके बाद आप जिसके भी Whatsapp Channel को Follow करना चाहते हैं। उसका नाम टाइप करें।

या फिर आपको फेमस Whatsapp Channel की पूरी लिस्ट मिल जायेगी जिसमें से भी किसी को भी फॉलो कर सकते हैं।



Whatsapp Channel के क्या फिचर्स है ? 

Whatsapp Channel के फीचर निम्नलिखित हैं।

  • Enhanced Security

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के Channel के Admin के लिए Enhanced Security को होना बहुत जरूरी होता है। इससे Admin के Personal Data जैसे Phone Number, Address आदि दूसरों तक न पहुंचे इसका बहुत ख्याल रखा जाता है। Enhanced Security, Channel में Admin और Followers के Privacy का पूरा ख्याल रखता है।

  • Advanced Channels Update

आपके Whatsapp Channel के नीचे Find Channels का Option मिल जायेगा। जिसमें आपको आपकी Prefernce के हिसाब से Channels की पूरी लिस्ट मिल जायेगी। इस लिस्ट में देश के बड़ी-बड़ी के Channels Followers के कम होते क्रम होते हैं।

  • Reactions

आप Whatsapp Channel में किसी भी Channel की पोस्ट पर Directly React करने के लिए Stickers और Emojis के साथ उसमें Feedback भी दे सकते हैं।

  • Forwarding Access

Whatsapp Channel में आप किसी भी अन्य Channel की पोस्ट तथा उसके लिंक को बड़ी आसानी से अपने मित्रों के साथ Forward कर सकते हैं।

Whatsapp Channel से पैसे कैसे कमाएं ?

Whatsapp Channel से आप निम्नलिखित तरीकों को Follow करके आसानी से पैसे काम सकते हैं।


Short Link की मदद से आप व्हाट्सऐप चैनल से पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing की मदद से पैसे कमायें।

PPD Networks की मदद से पैसे कमायें।

App Referrals की मदद से पैसे कमायें।

Whatsapp Sticker बेचकर पैसे कमायें।

Cross Promotion (Blogger तथा Youtubers) को Promote करके पैसे कमायें।

Sponsored Content को Share करके पैसे कमायें।

Online Coaching या Consulting की मदद से पैसे कमायें।

Digital Products बेचकर पैसे कमायें।



FAQ Whatsapp Channel क्या है ? 

Whatsapp Channel से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्या कोई भी Whatsapp Channel बना सकता है।

जी हां! भारत में कोई भी Whatsapp Channel बना सकते है। इसके लिए Whatsapp >> Updates >> + Icon >> Create Channel पर क्लिक करके अपने चैनल बना सकते हैं।

Q2 – मैं अपना Whatsapp Channel क्यों नहीं बना पा रहा हूँ?

Whatsapp Channel बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp को अपडेट करें। इसके बाद आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में Whatsapp Channel बना पायेंगे।

Q3 – Whatsapp Channel में कितने दिनों तक Data Store रहेगा।

Whatsapp Channel में 30 दिनों तक Data Store रहेगा।

Q4 – एक नंबर से कितने Whatsapp Channel बना सकते हैं?

अभी के लिए Whatsapp ने इसकी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। फिलहाल आप भी अनलिमिटेड Whatsapp Channel बना सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा
Whatsapp चैनल कैसे बनाएं ? | How to Create whatsapp Channel in hindi 

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख जजरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढ़ने वाले को इस  विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़तीयदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि FacebookWhatsaapInstagram, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।


Download करें Android Apps
और इंस्टॉल कीजिए अपने Smart Phone में
Hindi Hi-Tech Gyan
पायें नये- नये जानकारी तुरंत
अभी डाउनलोड करें

App2Hub एक Apps Store है। जिसमे आप को लगभग सभी एप्स मिल सकते हैं। कुछ Paid Apps है जो की आप को बिल्कुल Free में पा सकते हैं। 
अभी Visit करें हमारी Website को
यहां पर Click करें 👇


C.E.O / Manager 
Seraaz ALi Officials 

नमस्कार दोस्तों,  मेरा नाम सेराज अली है और इस Hindi Hi Tech Gyan का संस्थापक हूँ. मुझे Bloging, SEODigital Marketing  जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! इस Blog पर Tech Gyan, Internet, Android Tips, Apps Tips, Special Trick, Google Tips, Youtube Tips, Social Media Tips, Make Money Online से जुड़े लेख साझा करते है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद
www.hindihitechgyan.blogspot.com

 होम पेज पर जानें के लिऐ यहां क्लिक करें
Go to Home Page On Site


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने