Delivery Boy कैसे बने, Flipkart, Amazon, Swiggy, Zomato में

जिस तरह से ऑनलाइन शॉपिंग के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही हैं उसी तरह लोगों को डिलीवरी बॉय के जॉब के प्रति भी दिलचस्पी बढ़ती जा रही हैं क्योंकि डिलीवरी बॉय बनकर हमे अपने काम के साथ साथ नए नए जगह घूमने का मौका भी मिलता हैं, जिससे प्रेरित होकर बहुत सारे लोग डिलीवरी Boy कैसे बने? यह जानना चाहते हैं।

Delivery Boy कैसे बने, Flipkart, Amazon, Swiggy, Zomato में 

Hindi Hi Tech Gyan में आप सभी का स्वागत है, आप सभी को बता दे की इस लेख को पढ़कर हम यह जान सकते हैं की किस तरह हम डिलीवरी बॉय बन सकते हैं। Flipkart, Amazon, swiggy, Zomato इत्यादि ऐसी बहुत सारी ई कॉमर्स वेबसाईट हैं जिन पर हम डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं एवं इनकी हर महीने की सैलरी भी अच्छे खासी होती हैं जिनसे हम अपने सभी खर्चे को भी मैनेज कर सकते हैं। 

दिक्कत यह हैं की बहुत सारे लोगों को डिलीवरी बॉय बनने के प्रोसेस के बारे मे पता नहीं हैं एवं डिलीवरी बॉय कैसे बन सकते हैं यह भी पता नहीं हैं जिसकी वजह से वे डिलीवरी बॉय नहीं बन पाते हैं, लेकिन इस बात की मैं गैरेन्टी देता हूँ की इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन मे कोई भी डिलीवरी Boy कैसे बने ? इससे संबंधित कोई सवाल नहीं रहेगा।

चालिए ज्यादा देर न करते हुए जानते है और आज फिर कुछ नया सीखते हैं।


Amazon डिलीवरी बॉय कैसे बने?

अगर हम वर्तमान की बात करें तो वर्तमान मे जो सबसे बढ़ा ई कॉमर्स वेबसाईट हैं वह Amazon ही हैं जिस मे हम डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं, एक Amazon डिलीवरी बॉय की अनुमानित कमाई हर महीने 10 से 20 हजार रुपये हैं भारत मे। Amazon डिलीवरी बॉय की कमाई बहुत सारे चीजों पर depend हैं,


जैसे रोज कितने प्रोडक्ट डिलीवर करता हैं, किस particuler Area के लिए प्रोडक्ट डिलीवर करते हैं। इत्यादि बहुत सारे चीजों मे Amazon डिलीवरी बॉय की कमाई निर्भर होती हैं, Amazon डिलीवरी बॉय बनने के लिए जो आवश्यक चीजे हैं वह आपके पास होनी चाहिए जैसे,


एक स्मार्टफोन होना

एक two wheeler गाड़ी

ड्राइविंग लाइसेंस

आधार कार्ड या पेन कार्ड

अगर Amazon मे डिलीवरी बॉय बनने की बात करें तो दो तरीके से हम Amazon मे डिलीवरी बॉय बन सकते हैं।

1. ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करके Amazon डिलीवरी बॉय बन सकते हैं, इसके लिए https://flex.amazon.in/ की वेबसाईट पर जाएं, अब lets drive पर क्लिक करें और उसके बाद download App पर क्लिक करें फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे निम्नलिखित जानकारी भरें,

  1. First name
  2. Last name
  3. City
  4. Pin code
  5. Mobile number
  6. Email
  7. Vehicle information

यह सब जानकारी भरने के बाद Get the App पर क्लिक करें, इसके बाद आपके फोन मे Amazon Flex App डाउनलोड हो जाएगा इस App को अपने फोन मे इंस्टॉल करके, और इस App को ओपन करके App मे लॉगिन करें एवं सभी जानकारी को भरकर Amazon Flex App की सहायता से Amazon मे डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं।

2. ऑफलाइन के माध्यम से भी हम डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं इसके लिए अपने आस पास के Amazon warehouse मे जाए और Amazon warehouse काम करने वाले लोगों से डिलीवरी बॉय बनने की गुजारिश कर सकते हैं। इस तरह ऑफलाइन के माध्यम से डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं।


Flipkart में डिलीवरी बॉय कैसे बने ?

Amazon की तरह ही flipkart भी एक प्रसिद्ध ई कॉमर्स वेबसाईट हैं, जिस पर भी हम डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं, flipkart द्वारा डिलीवरी बॉय को दिया जाने वाला एक अनुमानित मासिक वेतन 10 हजार से 20 हजार रुपये हैं। Flipkart डिलीवरी बॉय बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न हैं.

  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाईसेंस

Flipkart मे डिलीवरी बॉय की कमाई बहुत सारी चीजों पर depend हैं। Flipkart मे डिलीवरी बॉय बनने के लिए 10 वी एवं 12 वी पास होना आवश्यक हैं, साथ मे 2 व्हीलर गाड़ी और एक स्मार्टफोन होना चाहिए। Flipkart मे डिलीवरी बॉय दो तरीकों से बन सकते हैं।

1. ऑनलाइन के माध्यम से flipkart करिअर की ऑफिसियल वेबसाईट मे जाकर delivary boy का जॉब सर्च कर सकते हैं और अगर delivary boy available हैं तो उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। और flipkart मे डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं।

2. आपके आस पास ऐसे बहुत सारे Flipkart के warehouse मौजूद हैं जहां पर जाकर डिलीवरी बॉय का काम मांग सकते हैं और अगर उन्हे डिलीवरी बॉय की जरूरत होगी तो वह आपको डिलीवरी बॉय के जॉब पर रख लेंगे।



Swiggy में डिलीवरी बॉय कैसे बने ?

जिस तरह amazon और flipkart की मदद से हम ऑनलाइन समान खरीद सकते हैं उसी तरह Swiggy की मदद से हम ऑनलाइन घर मे बैठकर खाना ऑर्डर कर सकते हैं, swiggy एक प्रसिद्ध food delivary App हैं, जिससे हम अपने मनपसंद खाने को मोबाईल से ही ऑर्डर कर सकते हैं। swiggy मे हम डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं और Food deliver कर सकते हैं। Swiggy मे डिलीवरी बॉय बनने के लिए निमलिखित आवश्यक सामग्री होनी चाहिए

  • एक बाइक या स्कूटी होनी चाहिए
  • सामान्य अंग्रेजी पढ़ने आना चाहिए
  • पहचान पत्र होना चाहिए
  • ड्राइविंग लाईसेंस होनी चाहिए
  • बैंक अकाउंट होना जरूरी हैं
  • पेन कार्ड होना चाहिए

Swiggy डिलीवरी बॉय बनने के लिए आवेदन कैसे करें

Swiggy मे डिलीवरी बॉय बनने के लिए के लिए हम दो तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। दोनों तरीकों मे से आपको जो सरल तरीका लगे वही तरीका अपनाएं।

1. डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए आवेदन करने के लिए यह सबसे easy तरीका हैं इसमे आपको गूगल पर Swiggy delivary partner लिख कर सर्च करना हैं और पहले वाले लिंक पर क्लिक करें आप डायरेक्ट swiggy के आवेदन करने के फॉर्म पेज मे पहुँच जाएंगे

या फिर इस लिंक पर लिक करके भी डायरेक्ट उस पेज मे जा सकते हैं। अब आपको उस form के अनुसार सभी संबंधित जानकारी को भरकर डिलीवरी बॉय जॉब के लिए आवेदन कर देना हैं।

2. हमारे आस पास बहुत सारे Swiggy के ऑफिस मौजूद हैं, अगर आप आपको ऑफिस की location चाहिए तो swiggy near me गूगल पर सर्च कर सकते हैं, वहाँ पर आपको अपने आस पास के सभी swiggy के ऑफिस की जानकारी मिल जाएगा। swiggy के ऑफिस मे जाकर swiggy मे काम करने वाले लोगों से डिलीवरी बॉय का काम मांग सकते हैं। और Swiggy डिलीवरी बॉय बन सकते हैं।

क्या आप भी जानना चाहते है Zomato मे काम कैसे करे? तो आप सही जगह आए आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे हम Zomato Delivery partner कैसे बने? यह जानने वाले है.

बहुत सारे लोग है जो जब किसी भी ऑनलाइन चीजो की डिलीवरी करने वाले लोगो को देखते है तब उनके भी मन मे यह ख्याल आता है की काश हम भी डिलीवरी करने के काम करते आप सभी लोगो को बता दे कि आप भी डिलीवरी बाॅय कि नौकरी कर सकते है सिर्फ़ 5 मिनट के अदंर आप इस नौकरी को जॉइन कर सकते है.

अक्सर बहुत सारे लोग डिलीवरी बॉय की जाॅब करना चाहते है वह लोगो को बता दे कि अब आप इस लेख कि मदद से Zomato मे डिलीवरी बॉय कि नौकरी कैसे करें यानी डिलीवरी बॉय कैसे बने यह जानने वाले है और इस लेख कि मदद से आप भी डिलीवरी बॉय बन पायेंगें.

Zomato क्या है?

Zomato एक ऑनलाइन खाना बेचने वाली कंपनी है यह एक Food एप है जिस पर आप अपने मन पसंद के Foods मोबाइल से मंगा सकते है आपके द्वारा किये गये Food के ऑर्डर Zomato एप के अदंर1 घंटे के अदंर आपके घर पर खाने कि डिलीवरी कर दी जाती है यह Food कंपनी आज के समय हर जगह हर शहर में Outlet चालू कर रही है जिससे ऑनलाइन खाना मंगाने वाले ग्राहकों को ज्यादा लाभ मिल सके यह Zomato कम्पनी पुरे भारत मे मशहूर है.

Zomato क्या है?

Zomato एक ऑनलाइन खाना बेचने वाली कंपनी है यह एक Food एप है जिस पर आप अपने मन पसंद के Foods मोबाइल से मंगा सकते है आपके द्वारा किये गये Food के ऑर्डर Zomato एप के अदंर1 घंटे के अदंर आपके घर पर खाने कि डिलीवरी कर दी जाती है यह Food कंपनी आज के समय हर जगह हर शहर में Outlet चालू कर रही है जिससे ऑनलाइन खाना मंगाने वाले ग्राहकों को ज्यादा लाभ मिल सके यह Zomato कम्पनी पुरे भारत मे मशहूर है.

Zomato में डिलीवरी बॉय कैसे बने ?

आप सभी भी अगर Zomato Delivery Partner बनना चाहते है उसके लिए सबसे पहले यह चेक करें कि आपके शहर में Zomato का outlet (restaurant) है या नही इसके लिए आप Zomato एप मे जाकर चेक कर सकते है या फिर आप गुगल मे जाकर Zomato restaurant और अपने शहर का नाम डाले अगर आपके शहर में Zomato का restaurant है तब आप Zomato Delivery Partner बन सकते है zomato partner बनने के कुछ Requirements है जिन्हें पुरे करने होते है.

Zomato Delivery Partner Requirements

  • दसवी पास होना चाहिए
  • पेन कार्ड होना चाहिए
  • आधार कार्ड होना चाहिए
  • बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • ड्राइविंग लाइसेंस 2 व्हीलर होना चाहिए
  • मोबाइल फोन होना चाहिए

यह सब पुरे होने के बाद आप एक Zomato Delivery Partner बन सकते है Zomato Delivery Partner बनने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  1. सबसे पहले अपने फोन मे Zomato Delivery Partner एप को प्ले स्टोर मे जाकर अपने फोन पर इंस्टॉल करें.
  2. फिर Zomato Delivery Partner मे जाकर अपना मोबाइल नंबर, नाम और शहर का नाम डाले और get app link पर क्लिक करे.

अब आपने सफलतापूर्वक Zomato डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए Apply कर दिया है अब Zomato कंपनी को अगर डिलीवरी बॉय कि जरुरत होगी तब आपको सिलेक्शन हो जायेगा फिर आपको Zomato फुड डिलीवरी करने कि पुरी ट्रेनिंग ऑनलाइन दी जायेगी फिर आप भी एक Zomato Delivery Boy बन जायेंगे Zomato फुड डिलीवरी एप कि सहायता से फुड डिलीवर करना होता है.

Zomato डिलीवरी बॉय सैलरी कितना होता है?

Zomato डिलीवरी बॉय की सैलरी दो चीजो पर निर्भर होता है.

  1. कितना वर्ष हो चुका है काम करते हुए –
    जितना ज्यादा अधिक समय होगा काम करते हुए उतना ज्यादा एक्सपर्ट और भरोसेमंद होगा Zomato के लिए और इसके हिसाब से सैलरी मे वृद्धि होता रहता है.
  2. रोजाना कितना खाना डिलीवरी करता है – डिलीवरी बॉय Zomato पर जितना अधिक खाना डिलीवर करेगा उतना ज्यादा उसकी income होगी क्योंकि हर 1000rs से ऊपर के खाना डिलीवरी के अदंर Zomato डिलीवरी बॉय को 40rs से 80rs मिलते है.

अभी के समय मे Zomato डिलीवरी बॉय कि सैलरी शुरुआती समय मे महिने के 10000Rs से अधिक है.

Delivery Boy कैसे बने, Flipkart, Amazon, Swiggy, Zomato में 

FAQ’s – Delivery Boy Kaise Bane

डिलीवरी बॉय की महीने की कमाई कितनी होती है?

डिलीवरी बॉय की महीने की कमाई बहुत सारी चीजों पर depend करता हैं, पहली चीज की कौन सी कंपनी मे डिलीवरी बॉय का काम करता हैं, दूसरा किस area मे कितने प्रोडक्ट को रोज डिलीवर करता हैं। लेकिन एक डिलीवरी बॉय की अनुमानित महीने की कमाई 8 हजार से 20 हजार रुपये हैं।

क्या डिलीवरी बॉय को प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए गाड़ी मे पेट्रोल खुद के पैसों का भरवाना पड़ता है?

इसका जवाब हाँ भी हैं और नहीं भी क्योंकि बहुत सारी कंपनी के डिलीवरी बॉय को प्रोडक्ट को डिलीवर करने के लिए पेट्रोल के पैसे नहीं दिया जाता हैं जैसे Amazon, और कई ऐसी भी कंपनी हैं जो अपने डिलीवरी बॉय को प्रोडक्ट को डिलीवर करने के लिए पेट्रोल के पैसे डिलीवरी बॉय को देती हैं।


आज आपने क्या सीखा
Delivery Boy कैसे बने, Flipkart, Amazon, Swiggy, Zomato में 

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख जजरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढ़ने वाले को इस  विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़तीयदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि FacebookWhatsaapInstagram, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।


Download करें Android Apps
और इंस्टॉल कीजिए अपने Smart Phone में
Hindi Hi-Tech Gyan
पायें नये- नये जानकारी तुरंत
अभी डाउनलोड करें

App2Hub एक Apps Store है। जिसमे आप को लगभग सभी एप्स मिल सकते हैं। कुछ Paid Apps है जो की आप को बिल्कुल Free में पा सकते हैं। 
अभी Visit करें हमारी Website को
यहां पर Click करें 👇


C.E.O / Manager 
Seraaz ALi Officials 

नमस्कार दोस्तों,  मेरा नाम सेराज अली है और इस Hindi Hi Tech Gyan का संस्थापक हूँ. मुझे Bloging, SEODigital Marketing  जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! इस Blog पर Tech Gyan, Internet, Android Tips, Apps Tips, Special Trick, Google Tips, Youtube Tips, Social Media Tips, Make Money Online से जुड़े लेख साझा करते है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद
www.hindihitechgyan.blogspot.com

 होम पेज पर जानें के लिऐ यहां क्लिक करें
Go to Home Page On Site


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने