मजबूत पासवर्ड कैसे बनाये? How to Create Strong Passsword

मजबूत पासवर्ड कैसे बनाये? How to Create Strong Passsword 

कहीं आपका भी पासवर्ड 12345 या आपका नाम, आपका मोबाइल नंबर, या आपके किसी खास का नाम जो आपका FacbookInstagramTwitter, या किसी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में पासवर्ड हो, तो आज ही अपना password चेंज करदें. नहीं तो आपका अकाउंट आपके हाथ से निकल सकता है.

जी हाँ दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे हम अपने नाम या मोबाइल नंबर से आपके किसी भी ऑनलाइन चीज़ों या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पासवर्ड रख देतें हैं, तो ये आपके लिए बहोत बुरी बात हो सकती है.

आपका अकाउंट हैक हो सकता है, या फिर कोई आपके अकाउंट को ओपन कर सकता है. हम जल्दी-जल्दी में कुछ भी पासवर्ड दाल देतें है, और फिर बाद में उसकी वजह से हममे से बहोत से लोगों का पासवर्ड हैक होजाता है.

आपके किसी भी अकाउंट के लिए एक Strong Password होना बहोत जरुरी है, नहीं तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है, और आपके अकाउंट की डिटेल के साथ ही साथ आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।

आज हम आपको बताने वाले हैं, की कैसे आप एक Strong और Secure पासवर्ड बना सकते हैं, और अपना कोई भी अकाउंट फिर वो चाहे, Facebook का हो या और किसी भी चीज़ का हो, वो कभी किसी को पता न चल सके.

फिशिंग अटैक का इस्तेमाल कर चोरी करते हैं पासवर्ड

सिक्यॉर लिंक की रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स यूजर्स का डाटा चोरी करने के लिए फिशिंग अटैक का तरीका अपनाते हैं। इसके जरिए वह यूजर के नाम और पासवर्ड जैसी जानकारी हासिल करते हैं और अकाउंट हैक कर उनका सारा डाटा चुरा लेते हैं।

वहीं, हैकिंग का खतरा तब और भी बढ़ जाता है जब यूजर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग पासवर्ड की बजाय एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं.

बनाएं Strong Password

अगर आप हैकर्स का शिकार होने से बचना चाहते हैं, तो आपको अपना पासवर्ड स्ट्रॉन्ग बनाना चाहिए। साथ ही पासवर्ड में नंबर के साथ स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल चाहिए। इसके अलावा आप मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का भी उपयोग कर सकते है।

Strong और Secure पासवर्ड बनाने के क्या फायदे हैं?

हम कभी भी कोई भी चीज़ करते हैं तो, वो हम अपनी खुशी के लिए करते हैं, हमे कोई भी काम अपनी पसंद का करना अच्छा लगता है, तो फिर हम पासवर्ड क्यू सबके जैसा बनाने का सोचते हैं.

अगर आप एक अच्छा पासवर्ड बनाएंगे तो आपके लिए बहोत अच्छा होगा, आपकी सभी जानकारी सिक्योर रहेगी, और कोई आपकी डिटेल्स चुरा नहीं सकेगा.अगर आप एक अच्छा स्ट्रांग पासवर्ड बनाएंगे, तो वो आपके लिए बहोत फायदेमंद रहेगा. और आपके किसी भी अकाउंट को सिक्योर भी बनाएगा, जिससे आपके अकाउंट को कोई हैक नहीं कर पायेगा.


किस तरह के पासवर्ड होते हैं?

एक तो होते हैं Normal password :-

Normal password में हम ज्यादा तर अपना नाम, मोबाइल नंबर, आपके किसी अपने का नाम, या डेट ऑफ़ बर्थ, जैसे normal पासवर्ड होते है. जो कभी भी हैक हो सकते हैं, ये सब पर्सनल जानकारी से तो आपका कोई अपना भी आपका अकाउंट आसानी से हैक कर सकता है.

Strong password होते हैं-

strong password एसे पासवर्ड होते हैं, जीके बारे में कोई सोच भी न सके की अपने एसा पासवर्ड बनाया है. strong password मिक्स नंबर्स, अल्फाबेट, Upper case, lower case, और न्यूमेरिक नंबर को मिला कर बनाते हैं, जिनको हैक कर पाना बहोत मुश्किल होता है.

कौनसी Site में कैसा पासवर्ड डालना है ये समझे

दोस्तों आपको कब कौनसी साइट में कैसा पासवर्ड बनाना या रखना है, ये आपको तय करना होगा, जैसे की अगर कोई साइट एसी हैं जो आपसे बस कुछ शेयर करने या कुछ डाउनलोड करने के लिए Sign Up करवा रही है तो, आप उसमे कोई भी नार्मल पॉसवर्ड का उपयोग कर सकते हैं.लेकिन अगर आप कोई बड़ी वेबसाइट या एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाने जा रहे हैं तो तब आपको एक अच्छा strong password बनाना होगा.

कैसे बनाये एक अच्छा Strong पासवर्ड?

Password कैसे बनाये, इसके बारे में तो आप समझ हे गए होंगे, तो चलिए अब हम आपको बताते हैं, की आप कैसे एक अच्छा और स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते हैं, जो की आपके किसी भी ऑनलाइन अकाउंट को सिक्योर बनाएगा, और उसे हैक होने से बचाएगा.

एसे बनाये Strong Password :-

लम्बे पासवर्ड बनाने की कोसिस करे:- जब भी आप कहीं पर पासवर्ड बनाये तो, कोसिस करें की वो पासवर्ड कम से कम 10-digits का होना चाइये या इससे बड़ा भी होजाये तो चलेगा, लेकिन छोटा नहीं होना चाइये.

अल्फाबेट और नंबर का कॉम्बिनेशन बनाये:- आप जब कभी भी पासवर्ड बनाये तो, आप उसमे अल्फाबेट के साथ- साथ न्यूमेरिक नंबर भी जरूर डालें, ताकि कोई आपका पासवर्ड गेस न कर सके.

Special characters का उपयोग करें:- आपको अपने किसी भी पासवर्ड में special characters यानि की (! , . @ # $ % & ? ) इन characters का यूज़ जरूर करें, इनका यूज़ करने से आपका पासवर्ड और भी ज्यादा स्ट्रांग बन जायेगा, जिसको हैक करना लगभग नामुमकिन होजयेगा.

कुछ स्ट्रांग पासवर्ड के examples

  • Sh@11825#$hg
  • bhu12@25$#@
  • 85858@hyefc
  • abc$8585852
  • 558877@abcd#

ये तो कुछ पासवर्ड थे जो हमने example के लिए आपको दिखाए हैं, लेकिन आपको आपके हिसाब से पासवर्ड बनाना है, जो पासवर्ड आपको यद् रहे वो पासवर्ड बनाइये, ताकि टाइम वो आपको भूले न, और हमेशा याद रहे, लेकिन है बस इतना ध्यान रखे की वो एक strong पासवर्ड होना चाइये. अब सायद आपको पता चल गया होगा की एक स्ट्रांग password कैसे बनाया जाता है.


FAQ

Q: एक मजबूत पासवर्ड कैसे बनाएं?

Ans: अगर आप हैकर्स का शिकार होने से बचना चाहते हैं, तो आपको अपना पासवर्ड स्ट्रॉन्ग बनाना चाहिए। साथ ही पासवर्ड में नंबर के साथ स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल चाहिए। इसके अलावा आप मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का भी उपयोग कर सकते है।

Q: अच्छा पासवर्ड कैसे बनाये?

Ans: एक अच्छा और मज़बूत पासवर्ड बनाने के लिए आपको ऐसा पासवर्ड बनाना पड़ेगा जोकि आपको हमेसा याद रहे। और जिसका इस्तेमाल आप अच्छे से कर सकें।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख 
Android Secret Code । Android codes list (in Hindi)
जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढ़ने वाले को इस  विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़तीयदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsaap, Instagram, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
Download करें Android Apps
और इंस्टॉल कीजिए अपने Smart Phone में
Hindi Hi-Tech Gyan
पायें नये- नये जानकारी तुरंत
अभी डाउनलोड करें
Director By -  SERAJ ALi 
नमस्कार दोस्तों,  मेरा नाम सेराज अली है और इस HINDI HITECH GYAN का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! ब्लॉग पर इंटरनेट की जानकारी, APPS की जानकारी, SOCIAL MEDIA और ADVANCE TECHNOLOGY, TECH, TIPS & TRICKS से जुड़े लेख साझा करते है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद
www.hindihitechgyan.blogspot.com







एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने