Paytm Login Kare Bina Sim Card Lagaye

Paytm Login करे बिना SIM CARD लगाये  

आइये जान लेते है कुछ बातें

Paytm App: अगर आप भी डिजिटल पेमेंट करने की सोच रहें और एक ऐसे Payment Wallet की तलाश कर है जिसके द्वारा सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन Payment कर सकें तो, हम आपको यहाँ भारत की सबसे बड़ी मोबाइल पेमेंट कंपनी Paytm App के बारे में विस्तार से बताने वाले है। जिसका उपयोग करके किसी को भी सुरक्षित तरीके से पेमेंट कर सकते है और इसके अलावा आप पैसे भी कमा सकते है।  

Paytm की शुरुवात एक मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज वेबसाइट के रूप में हुई थी, लेकिन वर्तमान में आप इसके माध्यम से कई तरह के लेनदेन कर सकते है। आपको बता दें की Paytm एक Mobile Wallet होने के साथ एक Bank, और e-Commerce वेबसाइट भी है।

हमारे रोजमर्रा के जीवन में ऐसे कई काम है, जिसे हम पेटीएम की मदद से आसानी से कर सकते है।

चलिये अब काम की बातें करते है

Paytm Login करे बिना SIM CARD लगाये  

दोस्तों सबसे पहले आप को बता दु की आप का सिम कार्ड  आप के  फोन मे नही लगा है और आप अपने Paytm wallet को Login करना चाहते हैं और Login नहीं हो पा रहा है कुछ इस तरह के Masage Error आ रहा है


तो दोस्तों आप को परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि हर जरूरत का ट्रिक हिंदी हाई टेक ज्ञान के पास है, 

सबसे पहले आप को अपने Istall किया हुआ Paytm Wallet को UNISTALL करना होगा , 

UNISTALL करने के बाद 

नीचे दिये गये Downlaod Link पर आप को क्लिक करके आप को Paytm Wallet Apps को DOWNLAOD करना होगा


Downlaod करने के बाद Paytm Wallet Apps को INSTALL करना होगा , 

अब आप अपने Paytm Wallet ko ओपन करे 
ओपन करने के बाद आप को कुछ Permisson मांगेगा जो आप को Continue करके Allow Option पर Ok करना होगा, जैसे


Permisson देने के बाद आप को Login Dashboard दिखेगा, 


जिसमे आप को अपना Paytm Wallet Register मोबाइल नंबर डालना होगा, 

Mobile Number डालने के बाद आप को Procced Securely Option पर Click करना होगा, 
Click करने के बाद आप के Paytm Wallet Ragister Mobile Number पर 6 अंको का OTP जायेगा
वह OTP आप को डालना होगा


OTP डालने के बाद आप को  CONFIRM Option पर Click करना होगा, 

जैसे ही आप ने OTP डालकर Confirm करेंगे तो आप के सामने PAYTM WALLET का Dashboard दिखेगा


मेरे प्यारे दोस्तों एक और काम करना होगा आप को
Google Play Store मे जा कर Paytm Wallet लिख कर Search करना होगा, 
Search करने के बाद आप को Update वाले OPTION पे Click करके Update करना होगा


Update करने के बाद आप अच्छे से Paytm Wallet को यूज कर पाएंगे

अगर आप को Install या रजिस्टर करने मे कोई दिक्कत आती हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते है, 



आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख 

Paytm Login करे बिना SIM CARD लगाये  (  हिंदी में  ) 

जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढ़ने वाले को इस  विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़तीयदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsaap, Instagram, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।




Director By -  SERAJ ALi 

नमस्कार दोस्तों,  मेरा नाम सेराज अली है और इस HINDI HITECH GYAN का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! ब्लॉग पर इंटरनेट की जानकारी, APPS की जानकारी, SOCIAL MEDIA और ADVANCE TECHNOLOGY, TECH, TIPS & TRICKS से जुड़े लेख साझा करते है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद















एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने