तो क्यों ना आप भी पनग ऑनलाइन शॉप शुरू करके कपड़े और कई सारे वस्तुओं को ऑनलाइन बेचे और इनसे अच्छे खासे पैसे कमाए, तो आज हम आपको Meesho पर ऑनलाइन तरीके से अपने ग्राहको को ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर कैसे पैसे कमाए इसके बारे में पूरे विस्तार से जानकारी बताऊंगा, तो चलिए दोस्तो Meesho App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।
Meesho App क्या है?
Meesho एक भारतीय पॉपुलर सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म में से एक है। Meesho एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो अपने उपयोगकर्ताओं को सोशल मीडिया पर जैसे WhatsApp, Facebook और Instagram आदि प्रोडक्ट को बेचने के लिए सक्षम बना देता है। Meesho इस प्लेटफार्म कि स्थापना दिसम्बर 2015 में दिल्ली के स्नातक में हुई थी, जिसके संस्थापक Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal है।
Meesho में 50,000 से ज्यादा Reseller को अपने ऑनलाइन बिज़नेस को बढ़ाने में और आसान बनाकर कमाने में मदत किया है। मीशो पर नए प्रोडक्ट और कम क़ीमत में मिलते है, इसी के साथ प्रोडक्ट Return Policy आसानी से मिलती है। मीशो पूरे भारत में होम डिलीवरी करता है और पेमेंट मेथड ऑनलाइन और कैश ऑन डिलीवरी दोंनो उपलब्ध है।
Meesho App की विशेषताएं
- Meesho में व्हाट्सएप्प पर शेयर करने के लिए Business CatLog मिलता है।
- Business CatLog को किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
- Meesho पर अपने दोस्तों को Refer करके अधिक कमाई कर सकते है।
- Meesho पर Extra Sales पर अधिक बोनस कमा सकते है।
- Meesho पर हर बार आप प्रोडक्ट को Sale करते है कमीशन मिल जाता है।
- Meesho पर प्रोडक्ट का पेमेंट करने के लिए Cash On Delivery और Online Payment दोंनो उपलब्ध है।
Meesho एप्प में अकाउंट कैसे बनाये
Step1: Install The App
सबसे पहले प्ले स्टोर से Meesho App इनस्टॉल कीजिये। इसके बाद इस एप्प को ओपन कीजिये।
अब आपको अपनी भाषा चुनना है, जैसे भाषा चुनते है मीशो को होम पेज ओपन होगा।
Step 2: Create Account
Meesho में Account क्रिएट करने के लिए आपको नीचे गए ऑप्शन में Account पर क्लिक करना है। अब आपको Mobile Number दर्ज करना है और Send OTP बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालना है और Verify बटन पर क्लिक करना है।
और इस इमेज मे दिये गये सभी OPTION को सही से भरे
Step 3: Add Business Logo
सबसे पहले Account ऑप्शन पर क्लिक करिये।
इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके Add Business Logo इस ऑप्शन पर क्लिक करिये।
अब आपके सामने Logo Creator का पेज ओपन होगा। इसमे आपको सबसे पहले अपने बिज़नेस का नाम डालना है और Generate बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने आपके बिज़नेस के नाम से कई सारे Business Logo दिख जाएंगे, इसमे से आपको अपना एक पसंदीदा Logo सिलेक्ट करना है और Continue बटन पर क्लिक करना है।
अब आपको Font और Color चेंज करने का ऑप्शन मिलता है आप अपने मुताबिक इसे डिज़ाइन करिये और Confirm Logo बटन पर क्लिक करिये।
इसके बाद Your Logo Is Ready, Impress Your Customer! लिखके आएगा, यानि आपका Business Logo तैयार हो गया है और जब भी आप Customer को प्रोडक्ट शेयर करेंगें तब प्रोडक्ट के इमेज में आपका Business Logo दिखाई देगा।
Step 4: Add Bank Details
सबसे पहले आपको Account ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको MY Bank Detail इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपका Account Number दर्ज करे, Confirm Account Number में फिर से अकाउंट नंबर दर्ज करें, Account Holder Name डाले और IFSC Code डाल के Submit बटन पर क्लिक करें।
Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
Meesho App पर लाखों लोगों ने ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए है तो हम भी आपको Meesho एप्प में कैसे ऑनलाइन प्रोडक्ट Sell करके पैसे कमाए इसकी Step By Step जानकारी बताने वाला हु।
1. प्रोडक्ट Reselling करके पैसे कमाए
सबसे पहले Meesho App को ओपन करिये और प्रोडक्ट चूज़ करें इसके लिए नीचे Category ऑप्शन पर क्लिक करिये।
अब आपके सामने कई सारे प्रोडक्ट के केटेगरी दिख जाएंगे, इसमे से प्रोडक्ट की Category चूज़ करें। इसके बाद आपको कई सारे प्रोडक्ट के Collection मिल जाएंगे आप जिस प्रोडक्ट को शेयर करना चाहते है उसे सिलेक्ट करें।
मीशो पर अच्छी कमाई करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को प्रोमोट करना होगा तभी आपको आर्डर आने शुरू होंगे। आप प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है। हर कस्टमर का पेमेंट Cash On Delivery रहने दे ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। अधिक कमाई करने के लिए अपने दोस्तों को Refer जरूर करिये।