Internet Ki Speed Kaise Bhadhaye New Trick


Internet Ki Speed Kaise Bhadhaye New Trick

दोस्तों यदि आपके भी मोबाईल फोन मे internet बहुत ही स्लो चलता है ठीक से स्पीड नहीं आती तो आज आपको इस पोस्ट को पूरा read करके इस प्रॉब्लेम का सोल्यूशंस मिल जाएगा क्युकी आज मे आपको इस पोस्ट मे एक ऐसी जबरदस्त ट्रिक के बारे मे बताने वाला हूँ जिससे आपके फोन मे इंटरनेट बिल्कुल रॉकेट के जैसे चलने वाला है।

जब आपके फोन मे इंटरनेट की स्पीड बहुत स्लो ही जाती है तो आप तरह तरह के experiment करते है जैसकी की आप किसी VPN का यूज करते है और भी न जाने क्या क्या लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट मे एक ऐसी ट्रिक बताने वाले है जिससे आपको कोई भी VPN भी ऐड करने की जरूरत नहीं है। इस पोस्ट मे बताई गई ट्रिक से आप फोन के Wi-Fi और Mobile data को एक साथ चला सकते है, पूरा जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे।

Wi-Fi ओर Mobile Data एक साथ कैसे चलाए?

यदि आपका भी यही सवाल है Wi-Fi OR MOBILE DATA DONO EK SATH KAISE CHALAYE तो ऐसा करने के लिए आपको एक Application को अपने फोन मे download करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Speedify 

यह Application Wi-Fi और mobile data दोनों को एक साथ चलाने मे आपकी हेल्प करती है, तो चलिए जानते है कैसे यूज करते है इस App को।

Download App

How to Use Speedify App. 

1- सबसे पहले इस App को फोन मे download और install करे।

2- जब पहली बार ओपन करेंगे तो पहले आपको इस app की Privacy policy को एक्सेप्ट कर लेना है।

3- अब आपके सामने एक Payment का पेज आता है।

4- यदि आप इस App को खरीदना चाहते है तो इसके साथ आपको और ज्यादा फीचर देखने को मिल जाते है।

5- लेकिन आपको तो सिर्फ wi-fi और mobile data को एक साथ चलना है जो यह काम फ्री मे करती है।

6- Payment के पेज को cancel करे।

7- अब ऊपर राइट साइड आपको ON/OFF बटन देखने को मिलता है ON करे।

8- अब आपको नीचे दो ऑप्शन मिलते है Primary और Secondary. 

9- Primary मे आप अपना Wi-Fi कनेक्ट करे सभी डिटेल्स डाल कर।

10- secondary मे mobile data कनेक्ट करे।

अब आप अपने फोन की एक बार इंटरनेट स्पीड को चेक करके भी देख सकते है आपको पहले से ज्यादा स्पीड देखने को मिल जाएगी।

ऐसे चलाए Wi-Fi ओर Mobile Data को एक साथ?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन मे mobile data और wi-fi data को एक साथ इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपके फोन मे इंटरनेट की स्पीड बहुत ज्यादा तक बढ़ जाएगी।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख 

Internet Ki Speed Kaise Bhadhaye New Trick(  हिंदी में  ) 

जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढ़ने वाले को इस  विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़तीयदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsaap, Instagram, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।




Director By -  SERAJ ALi 

नमस्कार दोस्तों,  मेरा नाम सेराज अली है और इस HINDI HITECH GYAN का संस्थापक हूँ. मुझे ब्लॉग्गिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर गहरी नॉलेज है! ब्लॉग पर इंटरनेट की जानकारी, APPS की जानकारी, SOCIAL MEDIA और ADVANCE TECHNOLOGY, TECH, TIPS & TRICKS से जुड़े लेख साझा करते है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद











एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने