Aadhaar Card कैसे Download करें
Aadhar Card Kaise Download kare- जैसा की आप जानते हैं की आधार कार्ड भारत के लोगों के लिए कितना जरुरी डॉक्यूमेंट है, और इसका लग भग सभी जगह यूज़ होता है, ऐसे में अभोत लोग ये भी जानना चाहते हैं की, Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें, या कैसे कर सकते हैं। (Aadhaar Card Download Hindi)
बहोत से लोग होते हैं, जिनका आधार कार्ड या तो गुम जाता है, या फिर पुराना हो जाता है। या फिर चोरी हो गया होता है, ऐसे में वो अपने आधार कार्ड को फिर से पाने के लिए क्या करें।
अगर पोस्ट से मगवाएंगे तो उसमे 1-2 हफ्ते लग जाएंगे। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं, की आप अपना Aadhaar Card ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इस लेख को अच्छे से पढ़ें और बताई जा रही सभी चीज़ों को अच्छे से करे, और जाने की आप अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। तो आइए पहले आधार कार्ड से जुडी हुई जरुरी जानकारी जानते हैं।
UIDAI क्या है?
यूनीक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक विशेष पहचान नंबर यानि आधार नंबर या पहचान पत्र यानि आधार कार्ड देने के लिए बनाया गया है।
इस कार्ड के सही-गलत होने की पहचान ऑनलाइन की जा सकती है और इसकी नकल करना या नकली बनाना मुश्किल है। तो UIDAI आधार कार्ड की योजना के साथ आया है जो कि अब ज़्यादातर सरकारी योजनाओं के साथ जुड़ गया है। यह संगठन केंद्र सरकार के तहत काम करता है और हरियाणा के IMT मानेसर में इसका डेटा सेंटर है।
Aadhaar Card के फायदे क्या हैं?
Aadhaar Card एक ऐसा विशेष पहचान नंबर है जो देश के हर कोने में, हर व्यक्ति के लिए माना जाने वाला एक पहचान प्रमाण है। आधार कार्ड के कई फायदे हैं जिनका लाभ भारत में रहने वाले लोग ले सकते हैं अगर वो आधार कार्ड बनवाने, रजिस्टर करने का फ़ैसला करते हैं तो।
हालांकि, आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन ज़रूरी नहीं है, फिर भी लोगो को आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए क्योँकि हर कोई इस कार्ड की अहमियत महसूस करता है। ज़्यादातर बैंक की योजनाओं और इनकम टैक्स (आय कर) से जुड़े फॉर्म्स में आधार कार्ड की जानकारी देना ज़रूरी होता है।
नए Aadhaar Card के लिए आवेदन कैसे करें?
जिसे भी आधार कार्ड बनवाना है वो किसी भी आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे UIDAI की वेबसाइट पर जाकर पास के आधार एनरोलमेंट सेंटर को ऑनलाइन ढूँढ सकते हैं।
उन्हें आधार एनरोलमेंट/करेक्शन फॉर्म भरना होगा और ज़रूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे और एनरोलमेंट प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपना बॉयोमेट्रिक डेटा देना होगा।
Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें? (Aadhaar Card Download)
आइए अब आपको बताते हैं की आप ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके आधार कार्ड के स्टेटस को चेक करने पर आपको यह पता चलता है कि आपका आधार नंबर तैयार हो चुका है तो फिर यह आपके आवासीय पते पर भेज दिया जाता है।
हालांकि, आप अपना आधार ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपना आधार कार्ड दो तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं। वो दो तरीके हैं।
- आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका।
- एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका।
आधार नंबर से Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें?
आइए सबसे पहले जानते हैं की आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।
1- सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा, वेबसाइट ओपन करें।
2- वेबसाइट खुलने के बाद सबसे ऊपर आपको My Aadhaar का एक ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर जाएँ। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
3- जब आप My Aadhaar वाले ऑप्शन में जांएगे तो आपके सामने और भी ऑप्शन खुलेंगे। अब जहाँ पर Download Aadhaar लिखा होगा वहां पर क्लिक करें। जैसा की आप ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
अगर आपको Download Aadhaar का ऑप्शन नहीं मिल रहा है, तो यहाँ क्लिक करें।
4- अब निचे आपको एक Download Aadhaar वाला ऑप्शन दिखाई देगा, जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। उस ऑप्शन में क्लिक करें।
4- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। अब आपको Aadhaar number वाले कालम में अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना है। अपना आधार नंबर डालें।
5- आधार नंबर सही से डालने के बाद दिए गए कैप्चा को डालें। और फिर Send OTP वाली बटन में क्लिक करें।
6- अब आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा, जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होगा, उसमे आपको SMS की माध्यम से एक OTP प्राप्त होगा, उस OTP को एंटर करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
7- अब जहाँ पर Verify & Download लिखा होगा वहां पर क्लिक करे, जैसा की ऊपर की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
जब आप Verify & Download वाली बटन में क्लिक करेंगे, तो आपका आधार कार्ड डाउनलोड होजाएगा।
आधार कार्ड ओपन करने पर Password मांगता है तो क्या करें?
जब आप अपना आधार कार्ड Download कर लेंगे, तो आपसे उसको ओपन करने के लिए एक पासवर्ड पूछा जाएगा। लेकिन आपको तो उसका पासवर्ड पता ही नहीं होगा, और मिला भी नहीं होगा तो क्या करे ?
घबराने की जरुरत नहीं है, जब आपसे पासवर्ड पूछे तो वहां आपको जिसके नाम से आधार कार्ड है उसके नाम के पहले 4 अक्छर और जन्म के साल को लिखना है, जैसे की मान लीजिये की आधार कार्ड जिसके नाम से है, उसका नाम है Anil Singh और उसके जन्म का साल है 1970 तो आपको पासवर्ड में लिखना होगा ANIL1970 और फिर आपका आधार कार्ड खुल जाएगा।
एनरोलमेंट नंबर से Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें?
आपने ये तो जान लिआ की आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं, आइए अब आपको बताते हैं की एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका क्या है।
ध्यान दें – एनरोलमेंट नंबर नंबर से वो लोग ही आधार कार्ड डाउनलोड करें जिन्होंने नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई किआ था, या फिर अगर किसी ने करेक्शन करवाया था। तो आइए जाने की एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं।
1- एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट में Download Aadhaar वाले ऑप्शन में जाना है। जैसा की हमने सबसे पहले आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने वाले स्टेप में बताया था, वो आप ऊपर देख सकते हैं।
2- अब आपको एनरोलमेंट नंबर वाले ऑप्शन में जाना है, और वहां पर अपने 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर डालना है, जैसा की आपको आपकी स्लिप में दिया गया होगा। और साथ ही Date और Time को भी डालना होगा, दोनों को डालें।
Enrollment से आधार कार्ड कैसे निकालें3- सब कुछ भरने के बाद कैप्चा एंटर करें, और फिर Face Auth वाली बटन में क्लिक करें। जिसके बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल पर अपना आधार नंबर कैसे पता करें?
अगर आपको आपका आधार आपके मोबाइल पर चाइए तो उसके लिखे लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट में जाएँ या फिर इस लिंक में क्लिक करें – https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid
2- अब आप Enrolment ID या Aadhaar number जो भी निकालना चाहते हैं उसमे क्लिक करें।
3- अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले, या फिर Email ID डालें और कैप्चा डालें।
4- इसके बाद Sent OTP वाली बटन में क्लिक करें।
5- अब आपके मोबाइल में 6-digit का OTP आएगा, उसको एंटर करें.
6- OTP एंटर करने के बाद Login बटन में क्लिक करें।
7- अब आपको आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में SMS के जरिये मिल जाएगा।
इन बातों का रखें ध्यान।
- यदि आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ पंजीकृत नहीं है, तो आप आधार डाउनलोड नहीं कर सकते।
- आधार पीडीएफ डाउनलोड करने की अनुमति देने से पहले यूआईडीएआई प्रमाणीकरण के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजता है।
- आप ओटीपी के बिना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते।
- डाउनलोड किए गए ई-आधार का उपयोग आपके मूल आधार कार्ड के स्थान पर हर जगह किया जा सकता है।
- आप जितनी बार चाहें ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
आमतौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न–
Q: ई आधार कार्ड क्या है?
Ans: ई-आधार आधार की पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है जिस पर यूआईडीएआई के सक्षम प्राधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षर किए जाते हैं।
Q: आधार कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?
Ans: ई-आधार यूआईडीएआई की वेबसाइट – https://uidai.gov.in/ पर जाकर या https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
Q: आधार कार्ड का पासवर्ड क्या होता है
Ans: ई-आधार आपके नाम के पहले चार अक्षर CAPITAL में और जन्म वर्ष (YYYY) का संयोजन
उदाहरण के लिए:-
उदाहरण 1
नाम: SURESHSURESH
जन्म का वर्ष: 1990
पासवर्ड: SURE1990
उदाहरण 2
नाम: SAI KUMARI
जन्म का वर्ष: 1990
पासवर्ड: SAIK1990
Q: मास्क्ड आधार क्या है?
Ans: मास्क आधार विकल्प आपको अपने डाउनलोड किए गए आधार में अपना आधार नंबर छिपाने की अनुमति देता है।
UIDAI विभिन्न बायोमेट्रिक उपकरणों का उपयोग करके अद्यतन आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने का विकल्प प्रदान करता है, जिसका उपयोग बायोमेट्रिक डेटा कैप्चर करने के लिए किया जाता है अर्थात पीसी के लिए फिंगरप्रिंट सॉफ़्टवेयर द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड, चेहरे द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड, आदि के लिए भौतिक आईडी की आवश्यकता को बदलने के लिए और आवेदकों के डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Aadhar Card Download Kase Kare ( हिंदी में ) ) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढ़ने वाले को इस विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़ती